newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

एक बार फिर दहशत में दिखे मिजोरम के लोग, भूकंप से कांपी धरती, रिक्टर पैमाने पर तीव्रता 4.6

एक बार फिर मिजोरम में भूकंप के तेज झटके महसूस किये गए। शुक्रवार दोपहर 14:35 बजे भूकंप के तेज झटके चम्फाई में महसूस किए गए। भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 4.6 मापी गई है। 

चम्फाई। एक बार फिर मिजोरम में भूकंप के तेज झटके महसूस किये गए। शुक्रवार दोपहर 14:35 बजे भूकंप के तेज झटके चम्फाई में महसूस किए गए। भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 4.6 मापी गई है। हालांकि भूकंप के कारण अभी तक किसी तरह के जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं मिली है। बता दें कि मिजोरम में बीते दो सप्ताह से आए दिन भूकंप के झटके महसूस किए जा रहे हैं।

earthquake

नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार, मिजोरम में शुक्रवार दोपहर 14 बजकर 35 मिनट पर भूकंप आया। इसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 4.6 मापी गई है। बताया गया कि भूकंप का केंद्र मिजोरम के चंफई के पास था। बता दें कि इस पहाड़ी राज्य में पिछले सप्ताह भी कई बार भूकंप के झटके महसूस किए गए थे।

बता दें कि मिजोरम में पिछले सप्ताह 22 जून की रात और दोपहर में भी भूकंप आया था। आपदा प्रबंधन अधिकारियों के अनुसार, भूकंप के कारण किसी जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं मिली।

earthquake

वहीं इससे पहले गुरुवार को लद्दाख में भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.5 थी। भूकंप का केंद्र 119 किलोमीटर दूर कारगिल के उत्तर-पश्चिम में था। ये भूकंप गुरुवार दोपहर एक बजकर 11 मिनट पर आया। लद्दाख में पिछले एक हफ्ते के दौरान दूसरी बार भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। 26 जून को भी यहां 4.5 तीव्रता का भूकंप आया था। लद्दाख में भूकंप का झटका महसूस किए जाने के थोड़ी देर बाद जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। दोपहर 2 बजकर 2 मिनट पर आए इस भूकंप की तीव्रता 3.6 थी।