newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

मनरेगा के तहत दीपिका पादुकोण को हजारों की मजदूरी का भुगतान, जॉब कार्ड पर देख फोटो आप भी हो जाएंगे हैरान

MNREGA fraud : मध्य प्रदेश के खरगोन में मनरेगा में फर्जीवाड़े का मामला उजागर हुआ है। यहां झिरन्या जनपद पिपरखेड़ा नाका पंचायत के सरपंच और सचिव और रोजगार सहायक के जॉब कार्ड पर पुरुष की तस्वीरों के स्थान फिल्म अभिनेत्री दीपिका पादुकोण सहित अन्य अभिनेत्रियों की तस्वीर लगाई गई है।

नई दिल्ली। मध्य प्रदेश के खरगोन में मनरेगा में फर्जीवाड़े का मामला उजागर हुआ है। यहां झिरन्या जनपद पिपरखेड़ा नाका पंचायत के सरपंच और सचिव और रोजगार सहायक के जॉब कार्ड पर पुरुष की तस्वीरों के स्थान फिल्म अभिनेत्री दीपिका पादुकोण सहित अन्य अभिनेत्रियों की तस्वीर लगाई गई है। यहीं नहीं, इन जॉब कार्ड्स पर मजदूरी की राशि भी जारी कर दी है। कई ग्रामीणों को ये तक नहीं पता उनके नाम से राशि भी जारी हुई, वे काम पर कभी गए ही नहीं।

इस मामले का खुलासा तब हुआ जब जॉब कार्ड के उचित हितधारकों को मनरेगा में काम करने की उनकी राशि नहीं मिली। जब उन्होंने ऑनलाइन इनक्वायरी की तो उनके कार्ड फर्जी पाए गए। कई हितधारकों के जॉब कार्ड पर अभिनेत्रियों व मॉडलों की तस्वीर लगाई थी। इन्हीं खातों से अबतक लाखों रुपये अधिकारियों द्वारा निकाले जा चुके हैं।

Manrega Workers

ग्रामीणों के पास जो जॉब कार्ड मौजूद हैं उनके क्रमांक में अंतर है। कुछ किसान ऐसे हैं जिनके पास 50 एकड़ जमीन होने के बावजूद उनके नाम पर फिल्म अभिनेत्रियों की तस्वीर वाले जॉब कार्ड बने हुए हैं। झिरनिया जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत पीपलखेड़ा नाका में 15 जॉब कार्ड ऐसे हैं जिन पर अभिनेत्रियों की तस्वीर लगी हुई है।

सोनू शांतिलाल, मोनू शिवशंकर, सूरज रुखड़िया, मंगत बाबूलाल, अनारसिंह वेस्ता, गोविंद डोंगर सिंह, पदम सिंह रूपसिंह, उमराव सिंह, खुशियाल हीरालाल नाम के गांव वालों के जॉब कार्ड पर फिल्‍म एक्‍ट्रेसेस के फोटो लगे मिले।