newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Modi Cabinet Expansion: मोदी मंत्रिमंडल से कटा बाबुल सुप्रियो का पत्ता, फेसबुक पर लिखी ये बात

Modi Cabinet Expansion: बाबुल सुप्रियो ने अंत में लिखा कि, मेरे उन सहयोगियों को मेरी शुभकामनाएं, जिनके नाम मैं नहीं बता सकता जोकि बंगाल के माननीय मंत्री के रूप में शपथ लेंगे।

नई दिल्ली। मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल को दो साल से अधिक होने पर मंत्रिमंडल के विस्तार की खबरें तेज हैं। ऐसे में साफ है कि बुधवार की शाम मोदी सरकार के मंत्रिमंडल को विस्तार दिया जाएगा। फिलहाल कितने सांसद मंत्री पद की शपथ लेंगे और किसको कौन सा पद मिलेगा, इसकी अभी कोई आधिकारिक सूचना नहीं सामने आई है। वहीं इस विस्तार से पहले ही बुधवार को दिन में कई बड़े चेहरों को अपना इस्तीफा देने के लिए कहा गया। जिसमें डॉ. हर्षवर्धन, बाबुल सुप्रियो, रमेश पोखरियाल निशंक के साथ राव साहेब दानवे पाटिल, सदानंद गौड़ा, देबोश्री चौधरी, संतोष गंगवार, संजय धोत्रे, रतन लाल कटारिया और प्रताप सारंगी को भी इस्तीफा (Ministers Resign) देने के लिए कहा गया है। माना जा रहा है कि इन मंत्रियों के रिपोर्ट कार्ड को देखते हुए इन्हें मंत्री पद से इस्तीफा देने को कहा गया है। वहीं मोदी सरकार में पर्यावरण मंत्रालय में राज्य मंत्री बाबुल सुप्रियो को भी अपने पद से इस्तीफा देने को कहा गया है।

Modi Cabinet pic

बता दें कि पश्चिम बंगाल विधानसभा में भी बाबुल सुप्रियो मैदान में उतरे थे, लेकिन 50 हजार वोटों से हार गए थे। उन्होंने इसकी जानकारी अपने फेसबुक पर एक पोस्ट के जरिए दी। उन्होंने लिखा कि, “हां, मैंने मंत्रिपरिषद से इस्तीफा दे दिया है !! जैसा कि मैंने पहले इसे तैयार किया था। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद करते हुए लिखा कि, “मैं माननीय प्रधानमंत्री जी को धन्यवाद देता हूं कि उन्होंने मुझे अपने मंत्रिपरिषद के सदस्य के रूप में अपने देश की सेवा करने का सौभाग्य दिया।”

babul supriyo

उन्होंने आगे लिखा कि, मुझे बेहद खुशी है कि मैं आज बिना भ्रष्टाचार के और अपनी पूरी ताकत से अपने निर्वाचन क्षेत्र की सेवा कर रहा हूं, आसनसोल ने मुझे एक बार फिर से अपने सांसद के रूप में वोट दिया, और 2019 में ट्रिपल मार्जिन के साथ मुझे वोट दिया।

बाबुल सुप्रियो ने अंत में लिखा कि, मेरे उन सहयोगियों को मेरी शुभकामनाएं, जिनके नाम मैं नहीं बता सकता जोकि बंगाल के माननीय मंत्री के रूप में शपथ लेंगे। मैं निश्चित रूप से अपने लिए दुखी हूं लेकिन उनके लिए बहुत खुश हूं।