newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

विपक्ष के आरोपों के बीच मोदी सरकार के 36 मंत्री करेंगे जम्मू कश्मीर में 60 जगहों का दौरा

इस दौरे को लेकर बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता अरुण गुप्ता ने बताया कि बैठकों के लिए कोई निश्चित एजेंडा नहीं है। यह मूल रूप से फंड (धन) के आवंटन के लिए जमीनी स्थिति का आकलन करने के लिए एक अभ्यास है।

नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर से आर्टिकल 370 खत्म किये जाने को 5 महीने से अधिका का समय हो चुका है। इस धारा के हटने से लेकर अब तक विपक्ष मोदी सरकार पर आरोप लगाती रही है कि घाटी में जीवन सामान्य नहीं है। विपक्ष के आरोपों के बीच में आज से मोदी सरकार के 36 मंत्री केंद्र शासित राज्य जम्मू-कश्मीर में 60 अलग-अलग जगहों का दौरा करेंगे।

Modi Cabinet

पीटीआई के मुताबिक केंद्रीय मंत्री जम्मू में 51 और कश्मीर में 9 जगहों का दौरा करेंगे। इस दौरान सभी मंत्री, कश्मीरियों के बीच पीएम नरेंद्र मोदी के विकास के संदेश को आगे बढ़ाएंगे। पहले दिना यानी आज (शनिवार) केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल और अश्विनी चौबे, सांबा और जितेंद्र सिंह जम्मू जिले का दौरा करेंगे।

jammu kashmir

वहीं, रविवार को केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी रिसाई के कटरा और पंथल का दौरा करेंगी। जबकि महेंद्रनाथ पांडेय जम्मू के दनसाल, अनुराग ठाकुर जम्मू के नगरोटा, पीयूष गोयल अखनूर, आरके सिंह डोडा के खेलानी जाएंगे। जम्मू-कश्मीर में केंद्रीय मंत्रियों के दौरे को लेकर एक तरफ बीजेपी उत्साहित है तो वहीं स्थानीय दलों का मानना है कि इस दौरे से कुछ हासिल नहीं होने वाला है।

हालांकि बीजेपी का मानना है कि पिछले साल अगस्त में अनुच्छेद 370 के निरस्त होने के बाद केंद्र शासित प्रदेश में विकास कार्यों को शुरू करने के संबंध में जमीनी स्थिति का आकलन करने के लिए यह यात्रा अहम साबित होगी।

Jammu Kashmir Modi 370

इस दौरे को लेकर बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता अरुण गुप्ता ने बताया कि बैठकों के लिए कोई निश्चित एजेंडा नहीं है। यह मूल रूप से फंड (धन) के आवंटन के लिए जमीनी स्थिति का आकलन करने के लिए एक अभ्यास है।