newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

गंगा यात्रा में शामिल होंगे पीएम मोदी, राम मंदिर ट्रस्ट का हो सकता है एलान, केसरिया झंडे से पट जाएगा यूपी!

बिजनौर से यात्रा का प्रारंभ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे तो बलिया से राज्यपाल आनंदी बेन पटेल इसका शुभारंभ करेंगी।

नई दिल्ली। पीएम मोदी गंगा यात्रा का हिस्सा होंगे। वे इस यात्रा में शामिल होने के लिए कानपुर जाएंगे। इस बात की संभावना है कि इसी दौरान राम मंदिर ट्रस्ट का भी एलान हो सकता है। पीएम 31 जनवरी को कानपुर के अटल घाट पर होने वाले इस यात्रा के समागम का हिस्सा होंगे।

MODI KASHI

इस पूरी यात्रा को राष्ट्रवाद के प्रतीकों से जोड़ा जाएगा। यात्रा की राह में पड़ने वाले 26 जिलों, 1026 ग्राम पंचायतों और 1638 गांवों में केसरिया और भगवा प्रतीकों की छाप नज़र आएगी।

yogi anandi ben

ये यात्रा 27 जनवरी को बिजनौर और बलिया से शुरू होकर 31 जनवरी को कानपुर में मिलेंगी। बिजनौर से यात्रा का प्रारंभ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे तो बलिया से राज्यपाल आनंदी बेन पटेल इसका शुभारंभ करेंगी। जानकारी के मुताबिक राम मंदिर ट्रस्ट को लेकर सरकार की योजना भी इस दौरान मूर्त रूप ले सकती है।