मोदी सरकार के बजट में रोजगार की बौछार, घर बैठे पैसा कमाने के सुनहरे अवसर

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट में युवाओं पर खासा ज़ोर दिया है। साल 2030 तक भारत में सबसे बड़ी काम करने वाली जनसंख्या की होगी।

Avatar Written by: February 1, 2020 12:48 pm

नई दिल्ली। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट में युवाओं पर खासा ज़ोर दिया है। साल 2030 तक भारत में सबसे बड़ी काम करने वाली जनसंख्या की होगी। हमें ज्यादा नौकरियों की जरूरत होगी। इसे ध्यान में रखते हुए नई शिक्षा नीति की घोषणा बहुत जल्द होगी। सरकार ने बताया कि इससे जुड़े 2 लाख सुझाव उसके पास आए हैं।

bihar education

बजट में शिक्षा के ज़रिए रोजगार की आधारशिला रखी गयी है। प्रतिभाशाली शिक्षकों को बढ़ावा देने के लिए 150 संस्थान डिग्री-डिप्लोमा कोर्स शुरू करेंगे। सरकार एक प्रोग्राम शुरू करेगी, जिसमें शहरी निकाय नए इंजीनियरों को एक साल के लिए इंटर्नशिप देंगे ताकि इंटर्न भी सीख सकें। इसके साथ ही नेशनल पुलिस यूनिवर्सिटी व नेशनल फॉरेंसिक साइंस यूनिवर्सिटी बनाई जाएगी।

medical college in budget 2020

बजट में चिकित्सा के क्षेत्र में भी रोजगार के पर्याप्त साधन मुहैया कराए गए हैं। देश मे डॉक्टरों की देश में कमी है। इसके लिए पीपीपी के जरिए जिला अस्पतालों के साथ-साथ मेडिकल कॉलेज खोलने की योजना है। इसके लिए किफायती दरों पर जमीन मुहैया कराई जाएगी। इसके साथ ही देश में टीचरों, नर्स, पैरामेडिकल स्टाफ की भी जरूरत है। स्किल सेट कई बार मैच नहीं हो पाता। इसे देखते हुए स्वास्थ्य मंत्रालय और कौशल विकास मंत्रालय के जरिए ब्रिज कोर्स शुरू किया जाएगा।

nirmala sitharaman

सरकार एक इन्वेस्टमेंट क्लियरेंस सेल बनाएगी, जिसमें निवेश से जुड़ी सलाह और लैंड बैंक के बारे में जानकारी मिलेगी। इकोनॉमिक कॉरिडोर, मैन्यूफैक्चरिंग यूनिट्स के बारे में भी जानकारी रहेगी। इसके साथ ही 5 नई स्मार्ट सिटीज पीपीपी के जरिए बनेंगी। यह ऐसी सिटीज होंगी, जहां निवेश को बढ़ावा मिले।

सरकार इलेक्ट्रॉनिक इंडस्ट्री में भी रोजगार के अधिक मौके पैदा करेगी। इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्यूफैक्चरिंग इंडस्ट्री तेजी से बढ़ रही है। मोबाइल फोन, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण और सेमीकंडक्टर पैकेजिंग को बढ़ावा देने वाली योजना की जल्द ही घोषणा होगी। इससे भारत में ज्यादा मेडिकल उपकरणों को भी बनाया जा सकेगा।

Latest