newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

जिनका छीन गया रोजगार उसके लिए मोदी सरकार है तैयार, बनाया ये मेगा प्लान ताकि मिल सके लोगों को काम

116 जिलों को लेकर मोदी सरकार चाहती है कि जल्द ही में घोषित हुए आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत भी इन जिलों पर ध्यान केंद्रित करने के साथ ही बाकी केंद्रीय योजनाओं को भी सुचारु रूप से शुरू किया जाएगा।

नई दिल्ली। लॉकडाउन के चलते कई लोगों को गैर-राज्यों से पलायन करना पड़ा जिसकी वजह से काफी तादाद में लोगों को अपने रोजगार से हाथ भी धोना पड़ा है। ऐसे में प्रवासी मजदूरों को काम देने के लिए मोदी सरकार ने मेगा प्लान बनाया है, जिससे लोगों को काम दिया जा सके। इसके लिए केंद्र सरकार ने देशभर में 6 राज्यों के उन 116 जिलों की पहचान की है, जहां लॉकडाउन के दौरान सबसे ज्यादा प्रवासी मजदूर वापस लौटे हैं।

Migrants Worker

मेगा प्लान

ऐसे प्रवासी मजदूरों के लिए मोदी सरकार ने एक मेगा प्लान बनाया है जिसमें लॉकडाउन के दौरान अपने राज्यों और गांवों में लौटे करोड़ों प्रवासी मजदूरों के पुनर्वास और रोजगार के लिए पूरा खाका तैयार किया गया है। सरकार इन 116 जिलों में केंद्र की ओर से चलाई जाने वाली सोशल वेलफेयर और डायरेक्ट बेनिफिट स्कीमों में तेजी लाएगी।

Modi Cabinet meeting

मिशन मोड में काम किया जाएगा

दरअसल मोदी सरकार चाहती है​ कि घर लौटे प्रवासियों के लिए जल्द से जल्द आजीविका, रोजगार, कौशल विकास और गरीब कल्याण सुविधाओं का लाभ सुनिश्चित किया जा सके। बता दें कि इन जिलों में मनरेगा, स्किल इंडिया, जनधन योजना, किसान कल्याण योजना, खाद्य सुरक्षा योजना, पीएम आवास योजना समेत अन्य केंद्रीय योजनाओं के तहत मिशन मोड में काम किया जाएगा।

Atmnirbhar bharat modi Migrant

 

आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत ध्यान

116 जिलों को लेकर मोदी सरकार चाहती है कि जल्द ही में घोषित हुए आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत भी इन जिलों पर ध्यान केंद्रित करने के साथ ही बाकी केंद्रीय योजनाओं को भी सुचारु रूप से शुरू किया जाएगा। केंद्र सरकार के मंत्रालयों को भी कहा गया है कि दो हफ्ते में इन जिलों को ध्यान में रखकर योजनाओं का प्रस्ताव तैयार करके पीएमओ भेजे।

किस राज्य से कितने जिले

केंद्र सरकार की तरफ से चयनित 116 जिलों में सबसे ज्यादा 32 जिले बिहार के हैं। उसके बाद यूपी के 31 जिले हैं, मध्यप्रदेश के 24, राजस्थान के 22, झारखंड के 3 और ओडिशा के 4 जिले हैं।