newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Covid Scare: कोरोना के बढ़ते मरीजों से एक्शन में मोदी सरकार, इन 5 राज्यों को सख्त कदम उठाने के निर्देश

केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने कहा है कि पिछले तीन महीने के समय में कोरोना के मामलों में लगातार गिरावट देखने को मिली, लेकिन पिछले महीने के आखिरी हफ्ते से मरीज फिर बढ़ रहे हैं। उनका कहना है कि 27 मई को खत्म हफ्ते में कोरोना के 15708 कुल मरीज थे। जबकि, 3 जून को इनकी तादाद बढ़कर 21055 हो गई।

नई दिल्ली। 5 राज्यों महाराष्ट्र, कर्नाटक, तेलंगाना, तमिलनाडु और केरल में लगातार बढ़ते कोरोना मरीजों की संख्या को देखते हुए केंद्र सरकार एक्टिव हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने इन सभी राज्यों के अलावा देश के अन्य राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को चिट्ठी लिखी है। स्वास्थ्य सचिव ने 5 राज्यों की सरकारों को सख्त निगरानी रखने के लिए कहा है। इसके अलावा बाकी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को कहा गया है कि वे अपने यहां चौकसी बरतें और लोगों से कोविड प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन कराना शुरू करें। बता दें कि जिन राज्यों में कोविड यानी कोरोना वायरस तेजी से फैल रहा है, उसमें यूपी के भी कुछ हिस्से हैं।

corona

केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने कहा है कि पिछले तीन महीने के समय में कोरोना के मामलों में लगातार गिरावट देखने को मिली, लेकिन पिछले महीने के आखिरी हफ्ते से मरीज फिर बढ़ रहे हैं। उनका कहना है कि 27 मई को खत्म हफ्ते में कोरोना के 15708 कुल मरीज थे। जबकि, 3 जून को इनकी तादाद बढ़कर 21055 हो गई। इस दौरान साप्ताहिक संक्रमण की दर भी 0.53 फीसदी से बढ़कर 0.73 फीसदी हो गई है। पॉजिटिविटी रेट की बात करें, तो महाराष्ट्र में ये 8 फीसदी से ऊपर जा चुकी है। जबकि, 5 फीसदी में ही सरकार को कड़ाई बरतनी शुरू कर देनी चाहिए।

coronavirus

इससे पहले दिल्ली में भी कोरोना की रफ्तार अचानक तेज हुई थी। उस वक्त लग रहा था कि ये महामारी की चौथी लहर की शुरुआत है, लेकिन आईसीएमआर के वैज्ञानिकों ने बताया था कि महामारी की चौथी लहर आने के आसार नहीं हैं। इसकी वजह उन्होंने व्यापक टीकाकरण को बताया था। हालांकि, अब जिस तरह महाराष्ट्र समेत 5 राज्यों में लगातार मरीज बढ़ रहे हैं, उससे चौथी लहर आने की आशंका फिर लोगों में दिखने लगी है।