newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

IMF : बांग्लादेश से तुलना करने वाले राहुल को मोदी सरकार ने ऐसे दिया मुंहतोड़ जवाब

Modi govt reply to Rahul Gandhi : कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की तरफ से देश में प्रति व्यक्ति सकल घरेलू उत्पाद (GDP) को लेकर निशाना साधने और बांग्लादेश (Bangladesh) की भारत (India) से तुलना कर उसे आगे निकल जाने की भविष्यवाणी के बाद अब केंद्र सरकार ने मुंहतोड़ जवाब दिया है।

नई दिल्ली। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की तरफ से देश में प्रति व्यक्ति सकल घरेलू उत्पाद (GDP) को लेकर निशाना साधने और बांग्लादेश (Bangladesh) की भारत (India) से तुलना कर उसे आगे निकल जाने की भविष्यवाणी के बाद अब केंद्र सरकार ने मुंहतोड़ जवाब दिया है। केंद्र सरकार ने यूपीए और एनडीए के कार्यकाल की तुलना कर यह बताया कि किसके शासनकाल में कितनी प्रति व्यक्ति जीडीपी बढ़ी है।

rahul gandhi

समाचार एजेंसी एएनआई ने सूत्रों के हवाला से बताया कि साल 2019 में भारत की जीडीपी क्रय शक्ति के मामले में बांग्लादेश की तुलना में 11 गुणा ज्यादा थी जबकि जनसंख्या 8 गुणा ज्यादा। क्रय शक्ति के मामले में साल 2020 में भारत की प्रति व्यक्ति सकल घरेलू उत्पाद अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष के मुताबिक 6284 डॉलर है जबकि बांग्लादेश की 5139 डॉलर है।

सरकारी सूत्रों ने आगे बताया कि आईएमएफ ने भारत की जीडीपी साल 2021 में 8.8 फीसदी बढ़ने का अनुमान लगाया है जो बांग्लादेश के 4.4 फीसदी का दोगुना है। मौजूदा सरकार में प्रति व्यक्ति जीडीपी साल 2014-15 में 83,091 से बढ़कर 2019-20 में 1,08,620 हो गई, यानी 30.7 फीसदी का इजाफा। जबकि, यूपीए-2 सरकार के दौरान यह 19.8 फीसदी की बढ़ोत्तरी थी।

इससे पहले राहुल गांधी ने बुधवार को ट्वीट करते हुए प्रति व्यक्ति सकल घरेलू उत्पाद को एक ग्राफिक्स के साथ बांग्लादेश, भारत और नेपाल को दिखाया है। इसके साथ ही, राहुल ने कहा कि भाजपा के छह वर्षों के दौरान घृणास्पद राष्ट्रीयता की बड़ी उपलब्धि। बांग्लादेश भारत से आगे निकलने के रास्ते पर।