newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Pakistan: पाकिस्तान के संसद में लगे मोदी-मोदी के नारे, उसके बाद देखिए क्या हुआ…(video)

Pakistan: ब्लूचिस्तान के सांसदों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की जय हो के नारे लगाए, जब पाकिस्तान (Pakistan) के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी (Shah Mahmood Qureshi) बुधवार को नेशनल असेंबली में फ्रांसीसी उत्पादों के बहिष्कार करने पर बोल रहे थे। बलूचिस्तान के सांसदों ने संसद में आजादी के नारे भी लगाए।

नई दिल्ली। भारत या दुनिया के वह देश जहां की यात्रा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की वहां मोदी-मोदी के नारे लगना उतना आश्चर्यजनक नहीं है जितना की पाकिस्तान की संसद में, पाकिस्तान की संसद हाल ही में मोदी-मोदी के नारों से गूंज उठा। अब आपको जानकर आश्चर्य होगा कि जो देश भारत का सबसे बड़ा दुश्मन है और पीएम मोदी के सत्ता संभालने के बाद से जो लगातार दुनिया के अलग-अलग मंचों पर जाकर आरएसएस और पीएम मोदी को लेकर बयानबाजी कर रहा है आखिर उसकी संसद में मोदी-मोदी के नारे क्यों लगे? हुआ ये कि पाकिस्तान की इमरान खान सरकार के विरोध में पाकिस्तानी संसद में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम के नारे लगाए गए। जब पाकिस्तान की नेशनल असेंबली में पाक के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी गुस्से में अपना भाषण दे रहे थे, उसी वक्त संसद में मौजूद सांसदों ने ”मोदी, मोदी, मोदी” के नारे लगाने शुरू कर दिए। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो गया है। इसी के साथ वहां की संसद का एक और वीडियो सामने आया है, जिसमें पाकिस्तानी सांसद अयाज सादिक बोल रहे हैं कि विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने खुद डर से कहा था कि भारत के विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान को वापस जाने दो, नहीं तो हिंदुस्तान पाकिस्तान पर हमला कर देगा।

pm modi imran

आपको बता दें कि ब्लूचिस्तान के सांसदों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जय हो के नारे लगाए, जब पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी बुधवार को नेशनल असेंबली में फ्रांसीसी उत्पादों के बहिष्कार करने पर बोल रहे थे। बलूचिस्तान के सांसदों ने संसद में आजादी के नारे भी लगाए। इस घटना से पता चलता है कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के प्रति लोगों में गुस्सा बढ़ गया है, जिन पर कोविड-19 कुप्रबंधन का आरोप लगाया गया है और विपक्षी नेताओं को झूठे मामलों में फंसाया जा रहा है।


जैसे ही पाकिस्तानी विदेश मंत्री महमूद कुरैशी ने संसद में प्रस्ताव रखा और उसी दौरान बलूचिस्तान आंदोलन के बारे में बात की तो वहां के सांसदों ने आजादी के नारे लगाए गए और मोदी मोदी कहने लगे। बता दें कि बलूचिस्तान के लोग काफी लंबे वक्त से पाकिस्तान से आजादी की मांग कर रहे हैं। पाकिस्तान की इमरान खान के सरकार के खिलाफ नवाज शरीफ की पार्टी पाकिस्तान मुस्लिम लीग सहित 11 विपक्षी पार्टी एकजुट हो गए हैं।

पाकिस्तान के मंत्री फवाद चौधरी ने कबूला, पुलवामा हमला पाकिस्तान की साजिश

जम्मू-कश्मीर में 2019 में हुए पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर आतंकी हमले को जहां एक ओर भारत सरकार पाकिस्तान की कायराना हरकत बता रही थी। भारत सरकार की तरफ से इस हमले को पाकिस्तान प्रायोजित बताया गया। उसके ठीक बाद एयर स्ट्राइक कर पाकिस्तान को इसका पूरा जवाब भी दिया गया। लेकिन तब पाकिस्तान ने इस मामले को पूरी तरह से झूठी बात बताकर खारिज कर दी। भारत में भी विपक्षी दल के नेता इस मामले को लेकर सरकार को घेरते नजर आ गए। सरकार को इसको लेकर बारबार विपक्ष के निशाने पर रहना पड़ा। अब पाकिस्तान ने कबूल लिया है कि पुलवामा आतंकी हमले में उसका ही हाथ था।

आपको बता दें कि भारत लगातार इस बात के सबूत दे रहा था कि पुलवामा में हुए हमले में पाकिस्तान समर्थित आतंकियों का हाथ है। लेकिन पाकिस्तान की तरफ से लगातार इस बात को दोहराया जा रहा था कि भारत उसको बदनाम करने की कोशिश कर रहा है। लेकिन आज पाकिस्तान के मंत्री फवाद चौधरी ने अपने संसद में खड़े होकर कह दिया कि पुलवामा हमला इमरान सरकार की बड़ी कामयाबी है। आपको बता दें कि पाकिस्तान के मंत्री फवाद चौधरी ने यह बात वहां की संसद में खड़े होकर कहा।


पिछले साल 14 फरवरी को सीआरपीएफ के काफिले पर विस्फोटकों से भरी गाड़ी के जरिए आतंकी हमला किया गया था और इस हमले में देश के 40 जवान शहीद हो गए थे। जैश-ए-मोहम्मद के आतंकियों ने आईईडी से भरी कार को सेना के काफिले से भिड़ा दिया था।

फवाद चौधरी उस बात का जवाब दे रहे थे जिसमें पाकिस्तान के एक वरिष्ठ विपक्षी नेता अयाज सादिक ने कहा है कि एक बैठक में विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कहा था कि यदि भारतीय वायु सेना के विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान को नहीं छोड़ा जाता को भारत “रात नौ बजे” पाकिस्तान पर हमला कर देगा। पाकिस्तान मुस्लिम लीग नवाज (पीएमएल-एन) के नेता सादिक के अनुसार जब कुरैशी यह कह रहे थे तब पाकिस्तानी सेना के प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा के पसीने छूट रहे थे और उनके “पैर कांप रहे थे।”

fawad chaudhry

इसी घटना का जिक्र करते हुए अयाज सादिक ने पाकिस्तान सरकार पर निशाना साधा है। अयाज सादिक के दावों के बाद पाकिस्तान की सरकार की थू-थू हो रही है। उनके इसी बयान का फवाद चौधरी जवाब दे रहे थे।