Hira Ba’s 100th Birthday: ‘मैं कभी आपसे ये बातें नहीं कह पाया, आज अपना सौभाग्य साझा कर रहा हूं’, PM मोदी ने मां हीरा बा के 100वें जन्मदिन पर लिखी दिल की बात

मोदी ने लिखा कि हर मां की तरह मेरी मां भी सबसे अलग हैं। मेरी मां के बारे में जो भी लिख रहा हूं, उसमें आपको अपनी मां जरूर नजर आएंगी। मोदी ने लिखा कि मां की तपस्या से ही व्यक्ति अच्छा बनता है। उसमें संस्कार आते हैं और वो सबके बारे में सोचता है।

Avatar Written by: June 18, 2022 8:52 am
modi mother

गांधीनगर। पीएम नरेंद्र मोदी की मां हीरा बा आज 100 साल की हो गई हैं। इस मौके पर सुबह ही मोदी अपनी मां से मिलने गए। मोदी ने हीरा बार के पैर पखारे, उनको मिठाई खिलाई और आशीर्वाद लिया। इस मौके पर मोदी ने अपनी मां के लिए लिखा कि मां, ये सिर्फ एक शब्द नहीं है, जीवन की वो भावना है, जिसमें स्नेह, धैर्य, विश्वास, कितना कुछ समाया है। मेरी मां, हीराबा आज 18 जून को अपने सौवें वर्ष में प्रवेश कर रही हैं, उनका जन्म शताब्दी वर्ष प्रारंभ हो रहा है। मैं अपनी खुशी और सौभाग्य साझा कर रहा हूं। मोदी ने 13 भाषाओं में इस ब्लॉग को साझा किया है।

modi mother 2

मोदी ने अपनी मां को याद करते हुए अपने जीवन की उन घटनाओं को ब्लॉग में साझा किया, जहां हीरा बा का महत्वपूर्ण योगदान रहा। मोदी ने लिखा कि हीरा बा ने उनके जीवन को बेहतर तो बनाया ही, उनमें संस्कार भी दिए। उन्होंने लिखा कि आज जब मैं दिल्ली में रहता हूं, तो पुरानी यादें हमेशा मेरे साथ रहती हैं। मोदी ने लिखा कि हर मां की तरह मेरी मां भी सबसे अलग हैं। मेरी मां के बारे में जो भी लिख रहा हूं, उसमें आपको अपनी मां जरूर नजर आएंगी। मोदी ने लिखा कि मां की तपस्या से ही व्यक्ति अच्छा बनता है। उसमें संस्कार आते हैं और वो सबके बारे में सोचता है।

 

मोदी ने अपने ब्लॉग में लिखा है कि मेरी मां का बचपन काफी दिक्कतों में गुजरा। शायद ईश्वर ने उनकी किस्मत में ऐसा ही लिखा था। उन्होंने लिखा कि हीरा बा खुद मानती हैं कि जो भी उन्होंने परेशानियां झेलीं, वो ईश्वर की ही मर्जी थी। मोदी ने आगे लिखा कि हम वडनगर में एक छोटे से घर में रहते थे। जिसमें एक खिड़की तक नहीं थी। टॉयलेट तक नहीं था। छत पर खपरैल लगी थी और मिट्टी की दीवारें थीं। उन्होंने लिखा है कि इतनी कमियां जिंदगी में हों, तो आम तौर पर लोगों को तनाव होता है, लेकिन मेरे माता-पिता ने परिवार में कभी तनाव नहीं आने दिया। मोदी ने ब्लॉग में अपनी मां के बारे में और क्या लिखा, उसे आप नीचे पढ़ सकते हैं…

Latest