newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Munawwar Rana: ‘मोदी को फूंक-फूंक कर रखना होगा कदम’, प्रधानमंत्री की मां हीराबा के निधन पर शायर मुनव्वर राणा ने जताया दुख, कहा- अब वो मां नहीं रही जो पहले…

Munawwar Rana: अब एक बार फिर शायर मुनव्वर राणा चर्चा में आ गए हैं। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबा के निधन को लेकर मुनव्वर राणा ने दुख जताया है साथ ही ये भी कहा है कि अब उन्हें आगे संभलकर कदम बढ़ाना होगा…

नई दिल्ली। लखनऊ में मशहूर शायर मुनव्वर राणा अपने अजीबोगरीब बयानों को लेकर जाने जाते हैं। कभी वो ये कह देते हैं कि उनके पिता मुस्लिम थे लेकिन उनकी मां मुस्लिम थी या हिन्दू नहीं जानते। तो कभी वो BJP सरकार (भारतीय जनता पार्टी) को लेकर ऐसी बातें कह देते हैं कि खुद की ही मुश्किलें बढ़ा लेते हैं। अब एक बार फिर शायर मुनव्वर राणा चर्चा में आ गए हैं। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबा के निधन को लेकर मुनव्वर राणा ने दुख जताया है साथ ही ये भी कहा है कि अब उन्हें PM मोदी को संभलकर कदम बढ़ाने के लिए कहा है…

munawwar rana

मुनव्वर राणा ने हीरा बा के निधन पर शोक जताया और कहा कि अब पीएम मोदी को हर कदम फूंक-फूंक कर रखना होगा क्योंकि क्योंकि अब वो मां नहीं रही जिनकी दुआएं पहले पीएम मोदी को बचा लिया करती थी। अब उन्हें ऐसा ऐनक यानी चश्मा लगाना होगा जो कि उन्हें दोस्त और दुश्मनों की पहचान करवाएं। ऐसा ऐनक जो उन्हें जिंदगी को साफ-साफ दिखाए।

पीएम मोदी की मां के निधन पर दुख जताने के साथ ही मुनव्वर राणा ने एक किस्सा भी बताया। शायर ने कहा कि कई साल पहले जब मेरी मां की देहांत हुआ था उस वक्त मैं उतना लोकप्रिय भी नहीं था। लेकिन तब भी पीएम मोदी ने एक पत्र लिख मेरी मां के निधन पर संवेदना जताई थी। एक मुलाकात का जिक्र करते हुए राणा ने कहा कि जब मेरी एक बार पीएम मोदी से मुलाकात हुई तो मैं उनके लिए भेट (तोहफे) में मां पर लिखी एक किताब ले गया। जब मैंने उन्हें ये दी तो पीएम ने मुझे बताया कि वो इस पुस्तक को अहमदाबाद में ही पढ़ चुका हूं। इसके बाद हमारे बीच काफी बातचीत होती है लेकिन ये चर्चा राजनीति से जुड़ी नहीं थी।

आपको बता दें, 30 दिसंबर को पीएम मोदी की मां हीराबेन का निधन हो गया। बीते दिन उनका गांधीनगर के श्मशान घाट में अंतिम संस्कार किया गया। पीएम मोदी ने भाई के साथ मिलकर मां हीराबा को मुखाग्नि दी।