newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

कोलकाता पहुंचने की पीएम मोदी की ये फोटो हो गई वायरल, 1.1 मिलियन से भी अधिक मिले लाइक

Modi Photo Viral: बता दें कि ये फोटो उस वक्त की जब पीएम मोदी(PM Modi) असम(Assam) से कोलकाता के लिए पहुंचे थे। फोटो में PM मोदी विमान से बाहर निकलते दिखाई दे रहे हैं।

नई दिल्ली। शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पराक्रम दिवस पर आयोजित कार्यक्रम के लिए कोलकाता पहुंचे थे। इस दौरान उनकी एक फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। बता दें कि ये फोटो उस वक्त की जब पीएम मोदी असम से कोलकाता के लिए पहुंचे थे। फोटो में PM मोदी विमान से बाहर निकलते दिखाई दे रहे हैं। उन्होंने सफेद कुर्ता पहना हुआ है और एक शॉल लिए हुए हैं। कोलकाता पहुंचने पर पीएम मोदी की इस फोटो को लोग सोशल मीडिया पर ‘बंगाल में मोदी की धमक’ के कैप्शन के साथ शेयर कर रहे हैं। वहीं फेसबुक पर इस फोटो को ढेर सारे लाइक्स और शेयर मिले हैं। बता दें कि 21 घंटे में ही इस फोटो को 11 लाख से ज्यादा (1.1 मिलियन) लाइक मिला है और 15 हजार से ज्यादा बार शेयर भी किया है। वहीं खबर लिखे जाने तक इस फोटो पर 48 हजार कमेंट्स आ चुके हैं। फिलहाल जिस हिसाब से पीएम मोदी की इस फोटो को शेयर किया जा रहा है, उसे देखते हुए इसके आंकड़ों में भारी बढ़ोत्तरी देखने को मिल सकती है।

pm modi viral

बता दें कि प्रधानमंत्री शनिवार (23 जनवरी) को नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि देने कोलकाता पहुंचे थे। इस दौरान वे केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय के कई कार्यक्रमों में शामिल भी हुए थे। वहीं वायरल हो रही फोटो की बात करें तो इसमें मोदी कुर्ता-पायजामा पहने और शॉल ओढ़े हुए नजर आ रहे हैं। पोस्ट में पीएम ने लिखा था कि नेताजी बोस को श्रद्धांजलि देने कोलकाता पहुंच गया हूं।

pm Modi netaji bengal

गौरतलब है कि पराक्रम दिवस के मौके पर पीएम मोदी कोलकाता में दो कार्यक्रमों में शामिल हुए थे। इस दौरान उन्होंने विक्टोरिया मेमोरियल हॉल का दौरा किया, जहां उनके साथ बंगाल की CM ममता बनर्जी और राज्यपाल जगदीप धनखड़ भी साथ रहे।