newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Mohali Blast: मोहाली ब्लास्ट का पहला CCTV फुटेज आया सामने, कार में दिख रहे संदिग्ध

Mohali Blast: बता दें कि इससे पहले आज मोहाली स्थित इंटेलिजेंस हेडक्वार्टर की बिल्डिंग पर हमले के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने मामले में मुख्य आरोपी निशान सिंह को फरीदकोट धर दबोचा है। बताया जा रहा है कि आरोपी तरनतारन के भिखीविंड का रहने वाला है।

नई दिल्ली। बीते दिनों पंजाब के मोहाली में पुलिस के काउंटर इंटेलिजेंस दफ्तर की तीसरी मंजिल पर सोमवार शाम को रॉकेट प्रोपेल्ड ग्रेनेड RPG से हमला किया गया था। ग्रेनेड से हुए इस धमाके में बिल्डिंग की खिड़कियों के शीशे टूट गए थे। इस धमाके के बाद पुलिस ने पूरे इलाके को घेर लिया और छानबीन शुरू कर दी थी। इसी बीच मोहाली ब्लास्ट का पहला सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। जिसमें साफ देखा जा सकता है कि एक संदिग्ध कार में बैठते दिखाई दे रहा है।

बता दें कि इससे पहले आज मोहाली स्थित इंटेलिजेंस हेडक्वार्टर की बिल्डिंग पर हमले के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने मामले में मुख्य आरोपी निशान सिंह को फरीदकोट धर दबोचा है। बताया जा रहा है कि आरोपी तरनतारन के भिखीविंड का रहने वाला है। उसका गांव भारत-पाकिस्तान सीमा के बेहद करीब है। बता दें कि मोहाली और फरीदकोट की पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई में उसे फरीदकोट से गिरफ्तार किया।

यहां देखिए वीडियो-