newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

एमजी वैद्य के निधन पर बोले मोहन भागवत- ‘संघ के कार्यकर्ताओं ने अपना एक वरिष्ठ छायाछत्र खो दिया’

MG Vaidya: आरएसएस(RSS) के पूर्व अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख माधव गोविंद उपाख्य बाबूरावजी (एम जी वैद्य) के नागपुर में निधन पर सरसंघचालक मोहन भागवत ने दुख जताया है।

नई दिल्ली। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ(RSS) के वरिष्ठ विचारक एमजी वैद्य का 97 की उम्र में महाराष्ट्र के नागपुर में शनिवार को निधन हो गया। वैद्य संघ के पहले आधिकारिक प्रवक्ता रहे। एमजी वैद्य पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे और उनका इलाज नागपुर के स्पंदन अस्पताल में चल रहा था। मिली जानकारी के मुताबिक वैद्य का अंतिम संस्कार रविवार को अंबाजारी घाट पर किया जाएगा। वहीं उनके निधन पर आरएसएस के सदस्यों ने शोक व्यक्त किया है। बता दें कि उनके पोते विष्णु वैद्य ने बताया कि शनिवार दोपहर 3.35 बजे नागपुर के एक प्राइवेट अस्पताल में एमजी वैद्य का निधन हुआ। विष्णु वैद्य के मुताबिक उनको कोरोना वायरस का संक्रमण हुआ था, लेकिन निधन से पहले ही वो संक्रमण से उबर गए थे।

MG Vaidya

गौरतलब है कि आरएसएस के पूर्व अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख माधव गोविंद उपाख्य बाबूरावजी (एम जी वैद्य) के नागपुर में निधन पर सरसंघचालक मोहन भागवत ने दुख जताया है। मोहन भागवत ने संघ की तरफ से शोक संदेश जारी करते हुए कहा कि एम जी वैद्य के शरीर छोड़ने से हम सब संघ के कार्यकर्ताओं ने अपना एक वरिष्ठ छायाछत्र खो दिया है। उनके जीवन से हम सभी को सीख लेने की जरूरत है।

Mohan bhagwat on MG vaidta

संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत और सर कार्यवाह सुरेश भैया जी जोशी ने उनके निधन पर जारी शोक सन्देश में कहा कि एम जी वैद्य बहुमुखी प्रतिभा के धनी, व संघ कार्य विकास के साक्षी रहे। उनका व्यक्तिगत, पारिवारिक और सामाजिक जीवन संघ संस्कारों की अभिव्यक्ति करने वाला था। सरल भाषा में तर्कशुद्ध रीति से संघ को अपनी वाणी और लेखनी के माध्यम से वह जगत के समक्ष प्रस्तुत करते रहे। उनकी अगली पीढ़ी भी इसी प्रकार से जीवन जीते हुए देश हित के लिए कार्यरत है तथा उनके दो सुपुत्र मनमोहन व श्री राम संघ के वरिष्ठ प्रचारक हैं।