newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Row Over Mosque: कर्नाटक में हिजाब के बाद अब मस्जिद विवाद, टीपू सुलतान की बनाई इस मस्जिद को लेकर इस वजह से बखेड़ा

मस्जिद को लेकर बवाल तब शुरू हुआ, जब इस साल 16 अप्रैल को हिंदू संगठनों ने हनुमान जयंती के मौके पर 6 लाख मालाधारी श्रद्धालुओं को श्रीरंगपटना ले जाने का एलान किया। इसके लिए प्रशासन से मंजूरी मांगी गई। इसके बाद मस्जिद कमेटी ने भी सुरक्षा की मांग की थी।

श्रीरंगपटना। हिजाब विवाद के बाद अब कर्नाटक के मांड्या जिले के श्रीरंगपटना में मस्जिद विवाद ने तूल पकड़ लिया है। विश्व हिंदू परिषद VHP की ओर से इस मामले में आज श्रीरंगपटना चलो के आह्वान के बाद पुलिस ने धारा 144 लगा दी है। जामिया मस्जिद को लेकर विवाद खड़ा हुआ है। हिंदू संगठनों का दावा है कि पहले यहां हनुमान मंदिर था। उसे तोड़कर मस्जिद बनाई गई। वे कोर्ट जाने की बात भी कर रहे हैं। मांड्या के डिप्टी कमिश्नर अवस्थी एस. को ज्ञापन देकर मस्जिद का सर्वे कराने की मांग भी वीएचपी और अन्य हिंदू संगठनों ने की है।

कहा जाता है कि मैसूर के शासक रहे टीपू सुलतान ने ये मस्जिद बनवाई थी। मस्जिद को लेकर बवाल तब शुरू हुआ, जब इस साल 16 अप्रैल को हिंदू संगठनों ने हनुमान जयंती के मौके पर 6 लाख मालाधारी श्रद्धालुओं को श्रीरंगपटना ले जाने का एलान किया। इसके लिए प्रशासन से मंजूरी मांगी गई। इसके बाद मस्जिद कमेटी ने भी सुरक्षा की मांग की थी। तब तो मामला शांत हो गया, लेकिन अब बखेड़ा फिर खड़ा हो गया है। इस मस्जिद को मुस्लिम मस्जिद-ए-आला भी कहते हैं। ये मस्जिद श्रीरंगपटना किले में है। मस्जिद में 2 मीनार एक चबूतरे पर हैं, लेकिन इसें कोई गुंबद नहीं है।

बहरहाल, आज के वीएचपी के कार्यक्रम को देखते हुए शहर में सैकड़ों की तादाद में पुलिस की तैनाती की गई है। एसपी एन. सतीश ने रूट मार्च भी किया। डीसी ने बताया कि आज यहां शराब की दुकानें भी बंद कराई गई हैं। मस्जिद रोड को बंद कर दिया गया है। सीसीटीवी कैमरों से नजर रखी जा रही है। एसपी ने बताया कि अगर कोई निषेधाज्ञा को तोड़ेगा, तो उसपर सख्त कार्रवाई की जाएगी।