newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

संसद में महंगाई पर चर्चा करने लाखों रुपए का बैग लेकर पहुंची महुआ मोइत्रा, कैमरे की पड़ी नजर, तो छुपाने के लिए लगी छटपटाने

कभी जनता से जुड़े मसलों पर चर्चा के नाम पर राष्ट्रपति सरीखे सम्मानित पद पर बैठे व्यक्ति पर अभद्र टिप्पणी की जा रही है, तो कभी लोकतंत्र को उसके मूल कर्तव्यों से भटकाया जा रहा है, लेकिन आइए इस रिपोर्ट में हम आपको एक ऐसे सांसद के बारे में बतातें हैं, जो कि संसद में महंगाई पर सत्तापक्ष से चर्चा कराने की मांग करती हैं।

नई दिल्ली। कहने में कोई संकोच नहीं है कि दुनिया के हर लोकतांत्रिक देश में संसद में जनता से संदर्भित मुद्दों पर चर्चा की जाती है। जनता की समस्याओं को संसद के पटल पर उठाया जाता है। जिस पर सत्तापक्ष से लेकर विपक्ष अपनी राय जाहिर कर जनता की समस्याओं का निराकरण किया जाता है। शायद बेशुमार वजहों में से  यही एक प्रमुख वजह है कि लोग लोकतांत्रिक प्रणाली को बेहद ही पसंद करते हैं, लेकिन बड़े ही अफसोस के साथ यह लिखना पड़ रहा है कि हमारे देश में अब जिस तेज के साथ संसद को उसके मूल कर्तव्यों से भटकाया जा रहा है, वह निंदनीय है, लेकिन बड़ा सवाल यह है कि आखिर इसके जिम्मेदार कौन हैं। बीते कुछ दिनों संसद में महंगाई पर चर्चा के नाम पर संसद में हंगामा खड़ा किया जा रहा है।

कभी जनता से जुड़े मसलों पर चर्चा के नाम पर राष्ट्रपति सरीखे सम्मानित पद पर बैठे व्यक्ति पर अभद्र टिप्पणी की जा रही है, तो कभी लोकतंत्र को उसके मूल कर्तव्यों से भटकाया जा रहा है, लेकिन आइए इस रिपोर्ट में हम आपको एक ऐसे सांसद के बारे में बतातें हैं, जो कि संसद में महंगाई पर सत्तापक्ष से चर्चा कराने की मांग करती हैं। संसद में हुंकार भरती हैं कि आम लोग महंगाई से हलकान में है। लिहाजा जल्द से जल्द उनकी समस्याओं का निराकण किया जाए, लेकिन खुद लाखों रुपए का बैग लेकर संसद में जाती हैं और जब कैमरे में की नजर उनके बैग पर पड़ती है, तो वो उसे कैमरों की नजर से उसे बचाने की तरकीब खोजने लग जाती है, लेकिन अफसोस उनका लाखों रुपए वाला बैग खुद को कैमरे की जद में आने से बचा पाता है।

नतीजा यह हुआ कि मोहुआ मोइत्रा अब लोगों के निशाने पर आ चुकी हैं। उनका एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें वे अपनी लाखों रुपए के बैग के कैमरे की नजरों से बचाने के लिए छटपटाती हुई नजर आ रही हैं। बता दें कि लोग उन्हें उनकी इस हरकत को लेकर अब निशाने पर ले रहे हैं। ध्यान रहे कि बीते कुछ दिनों से संसद में कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी दल केंद्र सरकार से महंगाई पर चर्चा कराने की मांग की आड़ में हंगामा खड़ा कर रहा है। जिसकी वजह से कई बार संसद के सत्र को स्थगित भी किया जा रहा है। बहरहाल, बतौर पाठक आपका इस पूरे मसले पर क्या कुछ कहना है। आप हमें कमेंट कर बताना बिल कमेंट कर बताना बिल्कुल मत भूलिएगा। तब तक के लिए आप देश दुनिया की तमाम बड़ी खबरों से रूबरू होने के लिए आप पढ़ते रहिए। न्यूज रूम पोस्ट.कॉम