newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Mukesh Ambani के घर के बाहर संदिग्ध गाड़ी को लेकर अब CCTV फुटेज से मिली बड़ी जानकारी

Mukesh Ambani : इस मामले की जांच मुंबई पुलिस(Mumbai Police) की क्राइम ब्रांच शाखा कर रही है। फिलहाल मुंबई पुलिस ने उद्योगपति मुकेश अंबानी के बंगले एंटीलिया के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी है, पूरा इलाका छावनी में तब्दील हो गया है।

नई दिल्ली। उद्योगपति मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के मुंबई स्थित घर एंटीलिया (Antilia) के बाहर गुरुवार को एक संदिग्ध कार में विस्फोटक बरामद हुआ है। बता दें कि अंबानी के आवास ‘एंटीलिया’ के पास कार्मिकल रोड पर एक स्कॉर्पियो खड़ी मिली जिसमें जिलेटिन की 20 छड़ें बरामद हुई हैं। इस मामले की जांच मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच शाखा कर रही है। फिलहाल मुंबई पुलिस ने उद्योगपति मुकेश अंबानी के बंगले एंटीलिया के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी है, पूरा इलाका छावनी में तब्दील हो गया है। वहीं आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज से अब जानकारी सामने आई है कि, घर के पास गाड़ी खड़ी करने वाला शख्स गाड़ी में ही कुछ देर बैठा था। जानकारी के मुताबिक जिस व्यक्ति ने एंटिलिया के बाहर संदिग्ध गाड़ी छोड़ी थी, वो सुबह करीब 3.20 पर गाड़ी छोड़कर वहां से निकला था।

mukesh Ambani home car

सीसीटीवी फुटेज से मिली जानकारी के मुताबिक पता चला है कि, शख्स करीब 2 घंटे 20 मिनट तक उस गाड़ी में बैठा रहा। शख्स ने थोड़ी देर उस गाड़ी में इंतजार किया और फिर गाड़ी वहीं छोड़कर चला गया। बता दें कि जो संदिग्ध गाड़ी मुकेश अंबानी के घर के पास मिली वो काले रंग की स्कॉर्पियों है और चोरी की है। जिसकी शिकायत कुछ दिन पहले ही की गई थी।

वहीं, अगर उस इनोवा की बात करें जिसमें शख्स फरार हुआ था तो वो मुंबई के बाहर चली गई थी। पुलिस के मुताबिक, उसी रात वो गाड़ी ठाणे की ओर बढ़ गई थी। जिसकी अब ट्रैकिंग की जा रही है।

वीडियो-