newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

नकवी का राहुल पर तंज, कहा मोदी के PMO को मम्मी का पीएमओ समझ रहे हैं…

नकवी ने कहा कि सभी की अपेक्षा है जो भी सुझाव देना चाहते हैं दें। उस पर कोई सियासत नहीं हो रही है। कुछ लोग इस लड़ाई में गुमराह कर रहे है।

नई दिल्ली। कोरोना महामारी और लॉकडाउन के बीच केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर तीखा हमला बोला। नकवी ने राहुल पर भ्रम और भय का माहौल पैदा कर कोरोना के खिलाफ जंग को कमजोर करने का आरोप लगाया। एक निजी न्यूज चैनल के कार्यक्रम में बातचीत करते हुए नकवी ने ये बात कही।

mukhtar abbas naqvi and Sonia Gandhi

मुख्तार अब्बास नकवी ने सीधे राहुल गांधी का नाम लेते हुए उन पर तीखे हमले किए। नकवी ने कहा, ‘…एक पार्टी के बहुत बड़े नेता हैं वह 20 सवाल पूछ लिए, आरोग्य सेतु को लेकर, प्रवासी मजदूरों को लेकर कई सवाल पूछ लिए, पीएमओ की बात कह डाली….मुझे लगता है कि राहुल बाबा को मम्मी जी का पीएमओ याद आ रहा है, मोदी जी का पीएमओ समझ में नहीं आ रहा है। उनकी मम्मी जी के पीएमओ में और मोदी जी के पीएमओ में जमीन-आसमान का फर्क है, इस बात को वह समझ लें।’

Mukhtar Abbas Naqvi

नकवी यही नहीं रुके। उन्होंने कांग्रेस से ‘भय का माहौल पैदा कर सियासी रोटियां सेंकने’ से बाज आने की अपील की। नकवी ने कहा कि सभी की अपेक्षा है जो भी सुझाव देना चाहते हैं दें। उस पर कोई सियासत नहीं हो रही है। कुछ लोग इस लड़ाई में गुमराह कर रहे है। नरेंद्र मोदी वो शख्स हैं, जो 2001 में भूकंप आया था। जिस मजबूती के साथ जिस ताकत के साथ परिणाम दिया उन्होंने वो पूरी दुनिया के लिए मिसाल बन गया है।