मुंबई कोरोना : कुछ प्रयोगशालाओं से कोविड-19 की रिपोर्ट आने में लगे 18 दिन

बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) के आयुक्त आई एस चहल ने कहा कि मुंबई में कुछ प्रयोगशालाएं कोरोना वायरस के संक्रमण की जांच के लिए नमूने की रिपोर्ट देने में 18 दिन लगाए हैं।

Avatar Written by: June 9, 2020 4:15 pm
hospital corona

मुंबई। महाराष्ट्र में कोरोना वायरस का संक्रमण रोजाना तेजी पकड़ता जा रहा है। देश में सबसे ज्यादा मरीज अभी महाराष्ट्र में हैं। पिछले 24 घंटे में महाराष्ट्र में कोरोना के 2553 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही 24 घंटे में इस महामारी से 109 लोगों की मौत हुई है। अब तक कुल मौतों का आंकड़ा देखें तो यह 3169 पर पहुंच गया है और कोरोना के कुल केस की तादाद 88528 हो गई है। वहीं सिर्फ मुंबई में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा अब चीन के वुहान के बराबर पहुंच रहा है।

देश का पहला ऐसा शहर जहां शुरू से संक्रमण के सबसे अधिक मामले रहे, आज की तारीख में यहां 50 हजार से ज्यादा केस हो चुके हैं। इस बीच बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) के आयुक्त आई एस चहल ने कहा कि मुंबई में कुछ प्रयोगशालाएं कोरोना वायरस के संक्रमण की जांच के लिए नमूने की रिपोर्ट देने में 18 दिन लगाए हैं। पिछले महीने बीएमसी के आयुक्त के रूप में पदभार संभालने वाले वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी ने कहा कि उन्हें पता चला कि 4 अप्रैल को लिए गए नमूने की रिपोर्ट 22 अप्रैल को दी गई थी।

Corona Test

चहल ने कहा, ‘‘कुछ प्रयोगशालाएं 18 दिन बाद रिपोर्ट सौंपकर गंभीर अपराध कर रही हैं। इसके लिए वे सजा पाने के हकदार हैं।’’ निकाय प्रमुख ने कहा कि उन्होंने ऐसी प्रयोगशालाओं को बताया कि कोरोना वायरस के लिए लिए गए नमूनों की रिपोर्ट देने में देरी की वजह स्वीकार्य नहीं है।

hospital corona

चहल एक सवाल के जवाब में कहा, ‘‘मैंने उन्हें स्पष्ट रूप से कहा कि यदि आप मुझे 24 घंटे में स्वैब रिपोर्ट नहीं दे सकते हैं, तो आप मुंबई में काम नहीं कर सकते। मैं 15-16 दिनों बाद आपकी रिपोर्ट स्वीकार नहीं कर सकता।’’ आयुक्त ने कहा, ‘‘हमारे पास मुंबई में 2,500 अस्पताल हैं। प्रत्येक अस्पताल को अब जांच करने के लिए अधिकृत किया गया है। हमने यहां तक ​​कि लोगों को अपने घरों से नमूने एकत्र करने की अनुमति दी है, जो आईसीएमआर के दिशानिर्देशों के बाहर है।’’