सुशांत सुसाइड केस में मुंबई पुलिस कमिश्नर का बड़ा बयान, कहा- विस्तृत तरीके से चल रही है जांच

बॉलीवुड के दिवगंत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड केस में विवाद बढ़ता ही जा रहा है। एक तरफ बिहार पुलिस लगातार मुंबई पुलिस पर जांच में सहयोग न करने का आरोप लगा रही है। वहीं, दूसरी तरफ बीएमसी ने बिहार के पुलिस अधिकारी विनय तिवारी को जबरन क्वारंटाइन कर दिया।

Avatar Written by: August 3, 2020 1:36 pm
mumbai police commisioner

मुंबई। बॉलीवुड के दिवगंत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड केस में विवाद बढ़ता ही जा रहा है। एक तरफ बिहार पुलिस लगातार मुंबई पुलिस पर जांच में सहयोग न करने का आरोप लगा रही है। वहीं, दूसरी तरफ बीएमसी ने बिहार के पुलिस अधिकारी विनय तिवारी को जबरन क्वारंटाइन कर दिया।

dil bechara sushant

इस बीच अब मुंबई के पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बड़ा बयान दिया है। परमबीर सिंह ने कहा, “मुम्बई पुलिस इस मामले की गम्भीरता से जांच कर रही है। हमने हर एक कोण खंगाल रहे हैं। हमने इस सिलसिले में सुशांत के परिजनों, दोस्तों, डॉक्टर एवं अन्य लोगों के बयान लिए हैं। इसके अलावा हमने सुशांत के बैंक खातों से ट्रांजेक्शन को भी खंगाला है।”

mumbai police commisioner

परमवीर सिंह ने कहा है कि मुंबई पुलिस इस मामले की विस्तृत तरीके से जांच कर रही है और अबतक हमने इस मामले में 56 लोगों के बयान दर्ज किए हैं। उन्होंने कहा, ”अभी हम किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंचे हैं। ये केस बिहार से मुंबई ट्रांस्फर होना चाहिए था। बिहार पुलिस को इस मामले की जांच करने का अधिकार नहीं है। हालांकि हम बिहार पुलिस की जांच पर कानूनी सलाह ले रहे हैं।” उन्होंने कहा, ”हमारी जांच सही दिशा में चल रही है। सुशांत के परिवार ने किसी पर भी शक नहीं जताया है।”

Sushant Singh

उन्होंने ये भी बताया कि हमने मामले की जांच के दौरान सुशांत की बहनों को भी बुलाया था, लेकिन वह नहीं आईं। हमने 13 और 14 जून का सीसीटीवी फूटेज अपने कब्जे में लिया है। उन्होंने कहा है, ”सुशांत के बैंक खातों की भी जांच की जा रही है और उनके सीए से भी इस मामले में पूछताछ कर रही है।”