newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Video: ‘तीन निकाह न करें, तलाक कानूनी तरीके से हो’ हिमंत बिस्वा सरमा ने मुसलमानों पर दिया बड़ा बयान

Assam CM Himanta Sarma: हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि, असम सरकार का हर मामले में स्टैंड क्लीयर और सार्प है। कि आप तलाक मत दीजिए। कानूनी तरीके से तलाक लीजिए। अगर मियां-बीबी एक साथ समय रहने तक जो भी प्रापर्टी अर्जित किया है उसका 50 प्रतिशत अधिकार पत्नी को दे दीजिए।

नई दिल्ली। असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने अक्सर अपने फैसले या कामकाज को लेकर सुर्खियों में छाए रहते है। इसी बीच एक बार फिर सीएम हिमंत बिस्वा अपने एक बयान को लेकर चर्चा में आ गए है। दरअसल, बुधवार को उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान सीएम सरमा ने तलाक और मुस्लिम विवाह को लेकर अहम बात कही है। साथ ही उन्होंने पत्नी के लिए संपत्ति में बराबर की हिस्सेदारी की वकालत करने के साथ-साथ मुस्लिमों को बड़ी सलाह भी दी है। सीएम हिमंत सरमा ने कहा कि, एक बीवी एक पति, दो बच्चे खुशी से रहे ये हमारा स्टैंड है ,हमारा बहुत ही किलीयर स्टैंड है आप अगर पिता है तो बेटे को प्रोपार्टी का राइट दिया जा रहा है तो बराबर का शेयर बेटी को भी दिया जाना चाहिए। उसमें हमारा कोई कन्फ्यूजन नहीं। असम सरकार का हर मामले में स्टैंड क्लीयर और सार्प है। कि आप तलाक मत दीजिए। कानूनी तरीके से तलाक लीजिए। अगर मियां-बीबी एक साथ समय रहने तक जो भी प्रापर्टी अर्जित किया है उसका 50 प्रतिशत अधिकार पत्नी को दे दीजिए।

आगे उन्होंने कहा कि आप तीन-तीन शादी मत कीजिए। एक शादी कीजिए। अगर आप पिता है तो मुस्लिम महिलाओं को, मुस्लिम बेटियों को बेटे के सम्मान अपनी प्रॉपर्टी में अधिकार दीजिए। उन्होंने कहा कि इन मुद्दों पर साफ है और उसमें हमारे प्रदेश का मुसलमान है। वो लोग मेरी बात का भी सपोर्ट करते है। हमारे यहां पर कोई बहुत ज्यादा Conflict नहीं है। अगर कोई हमारे यहां Conflict करना खडा चाहता है वो अलग बात है। इस दौरान आतंकी संगठन पीएफआई और कैंपस फ्रंट ऑफ इंडिया पर प्रतिबंध लगाने की भी मांग की।