Gyanvapi Masjid Controversy: मु्स्लिम पक्षकारों ने रोका ज्ञानवापी मस्जिद का सर्वे, पुलिस को लेना पड़ा एक्शन, हिरासत में लिए गए ये लोग

पुलिस के मुताबिक, इन सभी लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी, जिन्होंने कोर्ट में काम में बाधा पहुंचाने की चेष्टा की है। 

सचिन कुमार Written by: May 7, 2022 5:51 pm

नई दिल्ली। कोर्ट के निर्देश पर ज्ञानवापी मस्जिद का सर्वे किया जा रहा था, लेकिन मुस्लिम पक्षकारों ने उसे रोक दिया है। हालांकि, कोर्ट के निर्देश पर किए जा रहे सर्वे में बाधा पहुंचाने वाले लोगों को हिरासत में ले लिया गया है। पुलिस के मुताबिक, इन सभी लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी, जिन्होंने कोर्ट में काम में बाधा पहुंचाने की चेष्टा की है। बता दें कि जैसे मंदिर पक्ष के लोग ज्ञानवापी मस्जिद का सर्वे कराने पहुंचे, तो वैसे ही मुस्लिम के पक्ष के लोगों ने उन्हें अंदर जाने से रोक दिया गया था। हालांकि, पहले यह जानकारी सामने आई थी कि मस्जिद का सर्वे शुरू हो चुका है, लेकिन इस जानकारी को ध्वस्त करते हुए एक बड़ी जानकारी सामने आई कि मुस्लिम पक्षकारों की तरफ हिंदू वकीलों को मस्जिद में जाने से रोक दिया गया है। अब जब मस्जिद में जाने ही नहीं दिया गया है, तो सर्वे का सवाल ही पैदा ही नहीं होता है।

 

हालांकि, बताया जा रहा है कि हरिशंकर जैन और विष्णु जैन ज्ञानवापी मस्जिद में दाखिल हो चुके हैं, लेकिन अब इसमें कितनी सच्चाई है, इस पर फिलहाल टिप्पणी कर पाना मुश्किल है। उधर, मीडिया में आई खबरों की मानें तो उन लोगों को भी हिरासत में ले लिया गया है, जिन्होंने सर्वे में बाधा डालने का कुकृत्य किया है। ध्यान रहे कि इससे पहले ओवैसी भी सर्वे किए जाने का विरोध कर चुके हैं। बता दें कि आज इस पूरे मसले की वीडियो ग्राफी होनी थी, लेकिन इमसें भी बाधा डालने हेतु हिंदू समेत मुस्लिम पक्ष की तरफ से जमकर नारेबाजी की गई। हालात को बेकाबू करने क कथित तौर पर प्रयास भी किया गया था, लेकिन वो तो गनीमत रही कि भारी संख्या में पुलिसबलों की मौजूदगी थी जिन्होंने हालातों को गंभीरजदा होने से रोक लिया। उधर, केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर ने कहा कि मस्जिद का सर्वे किया जाना चाहिए। किसी को भी इसमें कोई शक नहीं होना चाहिए। फिलहाल, मौके पर भारी संख्या में पुलिस बलों की मौजूदगी है, ताकि स्थिति को गंभीर होने से रोका जा सकें। चलिए, आगे पूरा माजरा तफलीस से जान लेते हैं।

जानिए पूरा माजरा 

बता दें कि ज्ञानवापी मस्जिद का केस 1991 से स्थानीय अदालत में चल रहा है। फिलहाल मामले की सुनवाई हाईकोर्ट में चल रही है। दरअसल, इस पूरे मसले पर हिंदू पक्ष के लोगों का दावा है कि यहां मंदिर है, जबकि मुस्लिम पक्ष के लोगों का कहना है कि उक्त स्थल पर मस्जिद ही थी। अब यह पूरा मसला कोर्ट में विचाराधीन है। जिसे लेकर बीते दिनों कोर्ट की तरफ नियत  तिथि पर मस्जिद का सर्वे किए जाने का निर्देश दिया गया है, लेकिन अब जिस तरह से मस्जिद पक्ष की तरफ सर्वे में बाधा पहुंचाई जा रही है, उसे लेकर अब आगे कोर्ट की तरफ से क्या कुछ फैसला लिया जाता है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।