तीन तलाक कानून की वर्षगांठ पर वाराणसी में मुस्लिम महिलाएं खुश, पीएम मोदी की तस्‍वीर को बांधी राखी, खिलाई मिठाई

पीएम के संसदीय क्षेत्र में शुक्रवार को मुस्लिम महिला मंच सहित कई मुस्लिम महिलाओं ने पीएम के द्वारा तीन तलाक को खत्‍म करने के लिए एक वर्ष होने पर अपनी शुभकामनाएं भी दीं।

Avatar Written by: July 31, 2020 4:50 pm
Modi Rakhi Muslim Varanasi

नई दिल्ली। तीन तलाक कानून के एक वर्ष पूरे होने पर वाराणसी में मुस्लिम महिलाओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपना भाई बताते हुए सांकेतिक राखी बांधी और आपस में एक दूसरे को मिठाई खिलाई। तीन तलाक को लेकर महिलाओं ने कहा कि पीएम मोदी ने भाई होने का फर्ज निभाया है।

Narendra Modi

दालमंडी इलाके की मुस्लिम महिलाओं ने तीन तलाक कानून खत्‍म होने के एक वर्ष के मौके पर पीएम मोदी की तस्‍वीर को राखी बांधकर मिठाई खिलाया। गौरतलब है कि पीएम नरेंद्र मोदी ने बीते लोकसभा चुनाव से पूर्व मुस्लिम महिलाओं के लिए तीन तलाक जैसी व्‍यवस्‍था को खत्‍म करने का वादा किया था और सरकार गठन के बाद तीन तलाक को पूरे देश से खत्‍म कर दिया।

Modi Rakhi Muslim Varanasi

वहीं तीन तलाक देने वाले के खिलाफ कानूनी कार्रवाई का दौर शुरू होने से अब तीन तलाक का भय भी मुस्लिम महिलाओं के मन से खत्‍म हो गया है। पीएम नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र में मुस्लिम महिलाओं का काफी समय से उनको साथ मिलता रहा है।

triple talaq

इस वजह से पीएम के संसदीय क्षेत्र में शुक्रवार को मुस्लिम महिला मंच सहित कई मुस्लिम महिलाओं ने पीएम के द्वारा तीन तलाक को खत्‍म करने के लिए एक वर्ष होने पर अपनी शुभकामनाएं भी दीं।