Nagrota Encounter: नगरोटा एनकाउंटर में मारे गए आतंकवादियों को लेकर सामने आई बड़ी जानकारी, आधी रात पाकिस्तान से भारत में…

Nagrota Encounter: भारत(India) में घुसपैठ के चक्कर में करीब विशेष रूप से प्रशिक्षित 14 के आतंकवादी(Terrorist) गुजरांवाला से भारत में घुसपैठ करने की फिराक में हैं। हालांकि सुरक्षा बलों की मुस्तैदी की वजह से वो सफल नहीं हो पा रहे।

Avatar Written by: November 22, 2020 9:23 am
indian army job

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों की सक्रियता की वजह से आतंकियों के एक भी मंसूबे सफल नहीं हो पा रहे हैं। सुरक्षा बलों की मुस्तैदी से अभी हाल ही में एक बड़े आतंकी हमले को टाल दिया गया। बता दें कि 19 नवंबर को नगरोटा मुठभेड़ में चार आतंकवादियों को ढेर कर दिया गया। इस मामले की विस्तृत जांच से अब कई अहम खुलासे सामने आ रहे हैं। बता दें कि इसको लेकर हुई जांच में पता चला है कि 2016 के पठानकोट हवाई हमले के मुख्य आरोपी जैश-ए-मोहम्मद (जेएम) के ऑपरेशनल कमांडर कासिम जान भा शामिल था। भारत में जैश आतंकवादियों के मुख्य लॉन्च कमांडरों में से कासिम एक है और उसके संबंध पूरे दक्षिण कश्मीर में अपने अंडरग्राउंड लड़ाकों के साथ बने हुए हैं। वह संयुक्त राष्ट्र द्वारा घोषित आतंकी मुफ्ती रऊफ असगर को सीधे रिपोर्ट करता है। वहीं भारतीय आतंकवाद रोधी अधिकारियों के अनुसार, अफगानिस्तान से अमेरिकी सेनाओं की वापसी और तालिबान के पुनरुत्थान के साथ जैश जम्मू-कश्मीर सीमा पर हाइपरएक्टिव हो गया है।

Indian Army

इतना ही नहीं, भारत में घुसपैठ के चक्कर में करीब विशेष रूप से प्रशिक्षित 14 के आतंकवादी गुजरांवाला से भारत में घुसपैठ करने की फिराक में हैं। हालांकि सुरक्षा बलों की मुस्तैदी की वजह से वो सफल नहीं हो पा रहे। इसको लेकर एक सुरक्षा अधिकारी ने कहा, ”नियंत्रण रेखा (एलओसी) के लॉन्च पैड पर करीब 200 आतंकवादी भारत में घुसपैठ करने के लिए इंतजार कर रहे हैं। हम अल-बद्र समूह के पुनरुत्थान के साथ-साथ एक और आतंकी मोर्चा लश्कर-ए-मुस्तफा को एक्टिव होता देख रहे हैं, जिसका प्रमुख  हिदायतुल्ला मलिक है। दूसरा पाकिस्तानी आधारित लश्कर-ए-तैयबा (लश्कर) समूह है, जो खैबर-पख्तूनख्वा के जांगल-मांगल कैंप में 23 आतंकवादियों को प्रशिक्षण दे रहा है।”

Indian Army

रात का सहारा लेकर भारत में घुसपैठ करने को लेकर एक अधिकारी ने कहा कि, माना जा रहा है कि,  आतंकवादियों ने घुसपैठ करने के लिए कई अलग-अलग रास्तों का इस्तेमाल किया और ढाई से तीन घंटे पैदल चलकर यह दूरी तय की। उन्होंने कहा, आतंकी रात में 2.30 से 3 बजे के बीच एक ट्रक (JK01AL 1055) पर सवार हुए थे और जम्मू की ओर सरोर टोल प्लाजा को पार करते हुए 3.44 बजे देखे गए थे। इसके बाद ट्रक नरवाल बाइपास होते हुए कश्मीर की तरफ बढ़ा। लगभग 4.45 बजे सुरक्षा बलों ने ट्रक को बन टोल प्लाजा के पास पकड़ा।

ऐसे में साफ है कि सीमा पार घुसपैठ करने की कोशिश लगातार जारी है और इसके लिए वो रात का सहारा लेकर भारत में प्रवेश करने की फिराक में लगे रहते है।