newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Mandsaur: विरोध के बावजूद भी नाजनीन ने अपनाया हिंदू धर्म, दीपक से रचाई शादी, बुजुर्गों ने दिया आशीर्वाद

इसकी संभावना ना के बराबर ही थी। मगर नाजनीन दीपक से बहुत प्यार करती थी, तो उन्होंने शादी का फैसला किया। नाजनीन के परिवारवालों ने विरोध किया। लेकिन विरोध की परवाह किए बगैर नाजनीन ने दीपक का हाथ थामने के लिए हिंदू धर्म अपनाने का फैसला किया।  इसके बाद दीपक के पिता चेतन्य शर्मा को बुलाया। इसके बाद पूरे विधि विधान से नाजनीन ने हिंदू धर्म अपना लिया।

नई दिल्ली। मध्यप्रदेश के मंदसौर जिले में मुस्लिम धर्म की लड़कियों के सनातन धर्म में आने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब 19 वर्षीय नाजनीन विरोध के बावजूद भी अपने मोहब्बत को पाने के लिए नैंसी गोस्वामी बन गई और अब दीपक के साथ नई जिंदगी शुरू करने का फैसला कर लिया है। बता दें कि दीपक और नाजनीन दोनों एक-दूसरे से प्यार करते थे। टिकटॉक पर दोनों की बातचीत शुरू हुई थी। लेकिन, बाद में यह बातचीत प्यार में तब्दील हो गई जिसके बाद ये परिणय सूत्र में बंधे। लेकिन, दोनों के मजहब अलग-अलग थे। ऐसे में दोनों में से किसी के भी परिवार वाले राजी हों।

बरेली: मुस्लिम लड़की ने हिंदू लड़के का थामा हाथ, परिवार ने लगाया अपहरण का  आरोप, पुलिस का इनकार - the case of marrying a boy from a hindu community by  a muslim

इसकी संभावना ना के बराबर ही थी। मगर नाजनीन दीपक से बहुत प्यार करती थी, तो उन्होंने शादी का फैसला किया। नाजनीन के परिवारवालों ने विरोध किया। लेकिन विरोध की परवाह किए बगैर नाजनीन ने दीपक का हाथ थामने के लिए हिंदू धर्म अपनाने का फैसला किया।  इसके बाद दीपक के पिता ने चेतन्य शर्मा को बुलाया। इसके बाद पूरे विधि विधान से नाजनीन ने हिंदू धर्म अपना लिया। हिंदू धर्म अपनाने के बाद दीपक और नाजनीन परिणय सूत्र में बंध गए। जिसके बाद परिवार के बड़े बुजुर्गों ने उन्हें आशीर्वाद दिया। उन्हें नई जिंदगी की शुभकामनाएं दीं। नाजनीन 19 साल की है। नौवी तक पढ़ी है और अब आगे कुछ बेहतर करने की योजना बना रही। उधर, दीपक 22 साल है।

मुस्लिम महिला ने हिंदू पुरुष से शादी करने से पहले हिंदू धर्म में परिवर्तन  नहीं किया, विवाह मान्य नहीं, हालांकि युगल लिव-इन-रिलेशन में रहने ...

बीकॉम फर्स्ट ईयर में पढ़ रहा है। अब दोनों ने शादी के बाद अपने भविष्य को उज्वल बनाने की दिशा में बढ़े कदम उठाने के संकेत दिए हैं। बता दें कि मध्य प्रदेश के मंदसौर में अब चक पांच मुस्लिम युवतियां सनातन धर्म अपना चुकी है। यह खबर खासा सुर्खियों में है। ऐसे में बतौर पाठक आपका इस पूरे मसले पर क्या कुछ कहना है। आप हमें कमेंट कर बताना बिल्कुल भी मत भूलिएगा। तब तक के लिए आप देश दुनिया की तमाम बड़ी खबरों से रूबरू होने के लिए पढ़ते रहिए। न्यूज रूम पोस्ट.कॉम