newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

पीएम मोदी की अगुवाई में बुलाई गई सर्वदलीय बैठक, देखिए क्या-क्या बोले विपक्ष के नेता

इसको लेकर प्रधानमंत्री मोदी सर्वदलीय बैठक कर रहे हैं। इसमें विपक्षी दलों के 20 नेता शामिल हैं। जबकि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी चर्चा में हिस्सा ले रहे हैं। 

नई दिल्ली। पूर्वी लद्दाख की गलवान घाटी में भारत के 20 सैन्यकर्मियों के शहीद होने के बाद दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ गया है। इस झड़प में 20 भारतीय सैन्यकर्मी शहीद हो गये थे। इसको लेकर भारत के लोगों में आक्रोश व्याप्त है। सरकार भी चीन को इस पर जवाब देने का मन बना चुकी है। एक तरफ चीन के सामान का बहिष्कार करने के लिए लगातार सोशल मीडिया मीडिया के जरिए कैंपेन चलाया जा रहा है तो वहीं दूसरी तरफ से पूरे मामले पर लोग सड़कों पर उतरकर भी विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। सरकार जनता की भावना का सम्मान करती है।

Narendra Modi All party meeting Sonia Gandhi and other

ऐसे में सबसे पहले आर्थिक मोर्चे पर चीन को झटका देने की शुरुआत कर दी गई है। इसके बाद चीन को किस तरह का माकुल जवाब देना है। इसको लेकर प्रधानमंत्री मोदी सर्वदलीय बैठक कर रहे हैं। इसमें विपक्षी दलों के 20 नेता शामिल हैं। जबकि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी चर्चा में हिस्सा ले रहे हैं।

Narendra Modi All party meeting

प्रधानमंत्री के साथ इस बैठक में कांग्रेस की अंतरिम अध्‍यक्ष सोनिया गांधी समेत 20 बड़े नेता शामिल हुए हैं। इस बैठक के शुरू होने पर सबसे पहले गलवान घाटी में हुए शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। यह बैठक वीडियो कॉन्‍फ्रेंसिंग के जरिए हो रही है।


इस सर्वदलीय बैठक में भाजपा अध्‍यक्ष जेपी नड्डा (BJP),कांग्रेस की अंतरिम सोनिया गांधी (INC), एमके स्टालिन (DMK), जगन रेड्डी (YSR C), शरद पवार (NCP), नीतीश कुमार (JD U), डी. राजा (CPI ), सीताराम येचुरी(CPI M),

Narendra Modi All party meeting

पिनाकी मिश्रा (BJD), के. चंद्रशेखर राव (TRS), ममता बनर्जी (TMC), सुखबीर बादल (AD), चिराग पासवान (LJP), उद्धव ठाकरे (SS), राम गोपाल यादव(SP), मायावती(BSP), रामदास आठवले(RPI), करनेड संगमा(NPP), प्रेम सिंह तमांग(SKD), पू जोरमथांग (MNF) शामिल हैं।

Narendra Modi All party meeting

जानिए बैठक में किसने क्या कहा:-