newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

देश में कामगारों को कैसे उनके प्रदेश में मिलेगा रोजगार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नौकरशाहों और प्रौद्योगिकी विशेषज्ञों के साथ किया विचार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक रोडमेप दिखाया गया और बताया गया कि इस तरह से देश भर के कामगारों को उनके प्रदेश में रोजगार के अवसर प्रदान किए जा सकते हैं।

नई दिल्ली। कोरोना से उपजे हालात के बाद से ही देश भर में कामगारों के अपने प्रदेश में वापसी के बाद से हीं केंद्र सरकार की तरफ से इनको अपने प्रदेश में कैसे रोजगार मुहैया कराया जा सके इसको लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार संस्थाओं के साथ बातचीत में लगे हैं। सरकार का प्रयास है कि देश भर में आत्मनिर्भर भारत योजना के तहत लघु और मध्यम उद्यमों का हर राज्य में तेजी से विकास किया जाए। ताकि असंगठित क्षेत्र के कामगारों के साथ ही कुशल कामगारों को भी उनके प्रदेश में ही रोजगार मिल सके।

PM Narendra Modi

इसी को लेकर नीति आयोग और अन्य  प्रौद्योगिकी विशेषज्ञों की तरफ से एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक रोडमेप दिखाया गया और बताया गया कि इस तरह से देश भर के कामगारों को उनके प्रदेश में रोजगार के अवसर प्रदान किए जा सकते हैं। उन्नति के नाम से इस परियोजना को तैयार किया गया है। इस मौके पर प्रधानमंत्री ने साफ तौर पर कहा कि धीरे-धीर दुनिया में कभी ना कभी  इस बात पर जाना पड़ेगा कि लोग अपना स्थान छोड़कर काम के लिए दूसरे स्थान जाएं यह उनकी अंतिम प्राथमिकता हो। जबकि उन्हें उनके स्थान पर ही उनके लायक रोजगार के अवसर मिलें इस पर ज्यादा जोर देने की जरूरत है।


इस वीडियो कांफ्रेंसिंग कार्यक्रम में उपस्थित नौकरशाहों और प्रौद्योगिकी विशेषज्ञों के साथ प्रधानमंत्री मोदी ने ढेर सारी बातें कि और उनसे कुशल औक अकुशल दोनों ही कामगारों के स्किल डेवलपमेंट उनके रोजगारपरक सोच को बढ़ावा देने के साथ ही उनके अपने प्रदेश के विकास में उनकी भागीदारी कैसे सुनिश्चित की जाए इसपर जोर देने को कहा।

Narendra Modi

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नौकरशाहों और प्रौद्योगिकी विशेषज्ञों से इस पर भी ध्यान देने को कहा कि ऐसे कामगारों के भविष्य की सुरक्षा की गारंटी कैसे कार्यक्रमों के जरिए तैयार की जाए इस दिशा में काम करने और सोचने की भी जरूरत है। इसके साथ ही विदेशों में जिन क्षेत्र से जुड़े भारतीय कुशल कामगारों की मांग ज्यादा है उनको कैसे और ज्यादा कुशल बनाने के साथ ही उनको बहुमुखी कौशल का धनी कैसे बनाया जाए इसको लेकर भी रोडमेप तैयार करने के निर्देश दिए।