newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

भाजपा के नए राज्यसभा सांसद संपर्क के लिए सोशल मीडिया का प्रयोग करें : नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए भाजपा के नए राज्यसभा सांसदों से मुलाकात की।

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए भाजपा के नए राज्यसभा सांसदों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने उच्च सदन के सदस्यों से सोशल मीडिया का प्रयोग करने के लिए कहा। प्रधानमंत्री ने नए सांसदों के केवल उच्च सदन तक ही सीमित रहने के लिए नहीं, बल्कि क्षेत्र में भी सक्रिय रहने का आग्रह किया। इसके साथ ही उन्होंने सांसदों से नवीनतम नीतिगत मामलों से भी अपडेट रहने का आग्रह किया।

Narendra Modi With newly elected Rajya Sabha BJP MPs

प्रधानमंत्री ने नए भाजपा राज्यसभा सांसदों को लोगों से लगातार संपर्क में रहने और खासकर के इसके लिए सोशल मीडिया का इस्तेमाल करने के आग्रह पर जोर दिया।

राज्यसभा के सभापति वेंकैया नायडू ने अन्य सांसदों के साथ भाजपा के 18 सांसदों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। भाजपा की तरफ से इन 18 सांसदों में हाल ही में कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल हुए दिग्गज नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया भी मौजूद थे।

Narendra Modi With newly elected Rajya Sabha BJP MPs

प्रधानमंत्री ने भाजपा सांसदों के साथ बातचीत को शानदार संवाद बताया और लोकसेवा के प्रति उनके जुनून की सराहना की।

उन्होंने कहा, “यह ऐसे सांसदों का समूह है, जो विविध क्षेत्रों से हैं और निश्चित ही संसदीय कार्यवाही में प्रभावी योगदान देंगे।”

PM-Narendra-Modi-mobile-app

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और भाजपा अध्यक्ष जे.पी. नड्डा भी इस वार्ता के दौरान मौजूद रहे।