newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

USIBC समिट में बोले नरेंद्र मोदी, बिना कंसल्टेंसी फीस लिए मैंने आपको भारत में निवेश के लिए कुछ सुझाव दिए

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका-भारत व्यापार परिषद (यूएसआईबीसी) के ‘इंडिया आइडियाज समिट’ को संबोधित किया।

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका-भारत व्यापार परिषद (यूएसआईबीसी) के ‘इंडिया आइडियाज समिट’ को संबोधित किया। अपने संबोधन के जरिए प्रधानमंत्री मोदी ने अमेरिका के उद्यमियों को भारत में व्यापार करने के आमंत्रित करने के साथ एक तरह से बिना कंसल्टेंसी फीस लिए भारत में निवेश के कुछ सुझाव दिए।

Narendra Modi

यूएसआईबीसी की 45वीं वर्षगांठ पर आयोजित इस शिखर सम्मेलन पर दुनियाभर के देशों की नजर बनी हुई है। वर्चुअल समिट की मेजबानी यूएस-इंडिया बिजनेस काउंसिल द्वारा की जा रही है। इस समिट की थीम ‘बेहतर भविष्य का निर्माण’ है। शिखर सम्मेलन के दौरान कोरोना महामारी के बाद की दुनिया में भारत-अमेरिकी सहयोग और उनके संबंधों पर चर्चा होनी है।

Narendra Modi

इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि भारत अवसरों की भूमि है, बिना कंसल्टेंसी फीस लिए मैंने आपको निवेश के कुछ सुझाव दिए हैं, भारत की लगातार बिजनेस रेटिंग अच्छी हो रही है। उन्होंने कहा कि हाल के समय में ग्लोबल इकॉनमी दक्षता और परिस्थितियों को अनुकूल बनान के लिए काम करती रही है। लेकिन इस सबके बीच हम सबसे बड़ी बात भूल गए। वह ये कि बाहरी झटकों के खिलाफ दोबारा कैसे खड़ा हुआ जाए। भारत ने आत्मनिर्भर भारत की शुरुआत कर एक समृद्ध दुनिया और मजबूत देश की तरफ कदम बढ़ाए हैं। और इसके लिए हम आपकी पार्टनरशिप का इंतजार कर रहे हैं।

अपने संबोधन में पीएम मोदी ने भारत में निवेश करने के फायदे गिनाए। उन्होंने बताया कि किस-किस सेक्टर में संभावनाएं हैं। पीएम मोदी ने कहा कि भारत में निवेश का इससे अच्छा समय नहीं हो सकता।

पीएम मोदी के संबोधन की बड़ी बातें

Narendra Modi

पीएम मोदी ने कहा कि भारत हेल्थ सेक्टर में निवेश करने के लिए आपको आमंत्रित करता है। भारत का हेल्थकेयर सेक्टर 22 फीसदी की रफ्तार से आगे बढ़ रहा है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत एनर्जी सेक्टर में निवेश करने के लिए आमंत्रित करता है। भारत खुद को गैस बेस्ड इकॉनमी में बदल रहा है। इस क्षेत्र में अमेरिका की कंपनियों के लिए काफी अवसर होंगे।

पीएम ने कहा कि भारत में इन्फ्रास्ट्रक्चर सेक्टर में निवेश करने के लिए आप आमंत्रित हैं। भारत में अब तक का सबसे बड़ा इन्फ्रास्टक्चर निर्माण चल रहा है।

पीएम ने डिफेंस और स्पेस सेक्टर में निवेश करने के लिए न्योता दिया। पीएम मोदी ने कहा कि हम डिफेंस में निवेश के लिए FDI लिमिट बढ़ाकर 74 फीसदी कर रहे हैं।

प्रधानमंत्री ने कहा कि फाइनैंस और बीमा सेक्टर में आकर निवेश करें। इंश्योरेंस सेक्टर में हमने 100 फीसदी FDI को मंजूरी दी है।

पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि भारत में निवेश का अवसर काफी बड़ा है। भारत आपको अपने किसानों की मेहनत में निवेश करने के लिए आमंत्रित करता है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि मैन्युफैक्चरिंग की घरेलू क्षमता को बढ़ाना होगा। वित्तीय संस्थाओं को मजबूत करना होगा। आज दुनिया भारत की ओर देख रही है। ऐसा इसलिए है क्योंकि भारत खुलेपन, अवसरों और तकनीक का एक बेहतरीन मिश्रण है।

पीएम मोदी ने कहा कि हम सभी इस बात पर सहमत है कि दुनिया को बेहतर भविष्य की जरूरत है। हम सभी को एकसाथ आकर बेहतर भविष्य देना होगा। मैं पूरी तरह से मानता हूं कि भविष्य को लेकर अप्रोच मानव केंद्रित होना चाहिए।

पीएम मोदी ने कहा कि USIBC इस साल अपनी 45वीं वर्षगांठ मना रहा है। पीएम मोदी ने कहा कि हम सभी इस बात पर सहमत है कि दुनिया को बेहतर भविष्य की जरूरत है। हम सभी को एकसाथ आकर बेहतर भविष्य देना होगा। मैं मानता हूं कि भविष्य को लेकर अप्रोच मानव केंद्रित होना चाहिए।

माइक पोम्पियो ने भी इस सम्मेलन में दिलाया भारत का साथ देने का भरोसा

mike pompio

इससे पहले इंडिया आयडियाज सम्मेलन में अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने कहा है कि गलवान घाटी में 20 भारतीय सैनिकों की शहादत पर उन्हें गहरा दुख है। पोम्पियो ने कहा कि चीन की कम्युनिस्ट पार्टी एक खतरा है। उन्होंने कहा कि अमेरिका चीन पर अपनी निर्भरता कम करेगा, विशेष तौर पर दवाओं के क्षेत्र में। भारत के पास मौका है कि वह चीन से वैश्विक आपूर्ति श्रृंखला को अपने यहां आकर्षित करे और चीनी कंपनियों पर अपनी निर्भरता को कम करे। उन्होंने कहा कि अमेरिका ने भारत की सुरक्षा के मसले पर हमेशा समर्थन दिया है।