newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Yahoo most searched politicians list: नरेंद्र मोदी का जलवा बरकरार, साल में सबसे ज्यादा सर्च किए गए भारतीय राजनेता

Yahoo most searched politicians list: सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की सक्रियता और उनके चाहनेवालों द्वारा उनको सर्च किए जाने का रिकॉर्ड किसी से छूपी नहीं है। पीएम मोदी सोशल मीडिया पर दुनिया के कई बड़े प्रभावशाली देश के नेताओं से ज्यादा सर्च किए जानेवाले और पॉपुलर राजनीतिक चेहरे हैं।

नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सक्रियता और उनके चाहनेवालों द्वारा उनको सर्च किए जाने का रिकॉर्ड किसी से छूपी नहीं है। पीएम मोदी सोशल मीडिया पर दुनिया के कई बड़े प्रभावशाली देश के नेताओं से ज्यादा सर्च किए जानेवाले और पॉपुलर राजनीतिक चेहरे हैं। अब याहू ने देश की सबसे ज्यादा सर्च किए जानेवाले राजनीतिक चेहरों की लिस्ट जारी की है। इस लिस्ट में एक बार फिर से पीएम मोदी का जलवा बरकरार है।

PM-Narendra-Modi-mobile-app

आपको बता दें की याहू की तरफ से जारी देश के सबसे ज्यादा सर्च किए गए राजनीतिकों में पहले नंबर पर पीएम मोदी हैं तो वहीं दूसरे नंबर पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी हैं जिन्हें पीएम मोदी के बाद सबसे ज्यादा बार खोजा गया है। वहीं इस पूरी सूची में तीसरे नंबर पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह हैं जिनको लोगों ने सर्च किया है।

PM-Narendra-Modi-mobile-app

याहू की तरफ से जारी इस 10 सबसे ज्यादा सर्च किए गए भारतीय राजनीतिक हस्तियों में ज्योतिरादित्य सिंधिया भी शामिल हैं। कांग्रेस से निकलकर भाजपा में आने के बाद उन्हें बहुत सर्च किया गया। वहीं इस सूची में कांग्रेस पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी और केंद्र सरकार में वित्त मंत्री का पद संभाल रही निर्मला सीतारमण को भी स्थान मिला है।

Amit Shah PM Modi Meeting

इसके साथ ही दिवंगत पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को भी इस सूची में शामिल किया गया है। इनके साथ ही ममता बनर्जी, अरविंद केजरीवाल, उद्धव ठाकरे को भी देश के सबसे ज्यादा सर्च किए गए राजनीतिक हस्तियों की सूची में स्थान दिया गया है। लेकिन इस सब के बाद नरेंद्र मोदी का जलवा फिर भी बरकरार रहा है। पीएम मोदी लगातार कई सालों से देश के सबसे ज्यादा सर्च किए गए राजनीतिक हस्तियों में नंबर वन पर अपनी स्थिति बरकरार रखे हुए हैं। इस सर्च से साफ पता चलता है कि सोशल मीडिया और इंटरनेट की दुनिया में पीएम मोदी का जलवा बरकरार है।

Rahul Gandhi and Sonia Gandhi

हालांकि इससे ठीक पहले सर्च इंजन याहू ने इस बार हर साल की तरह जो साल 2020 के भारत में सबसे ज्यादा सर्च किए गए लोगों का डाटा जारी किया उसकी मानें तो इस साल लोगों ने सबसे ज्यादा दिवंगत बॉलीवुड स्टार सुशांत सिंह राजपूत को सर्च किया। वहीं उनकी प्रेमिका अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती सबसे ज्यादा सर्च की जाने वाली महिला सेलिब्रिटी रहीं। सुशांत सिंह राजपूत कोरोना से लड़ रहे और लॉकडाउन की मार झेल रहे भारत में जब सबकुछ बंद पड़ा था उसी बीच जून महीने में अपने आवास पर मृत पाए गए थे। वहीं याहू की मानें तो इस साल सर्च किए जानेवाले लोगों में शीर्ष 10 स्थानों में राजनीतिक हस्तियों की संख्या भी बहुत बड़ी है।

rhea sushant

हालांकि इस आंकड़े की मानें तो आपको बता दें कि 2017 के बाद यह पहली बार किसी साल में हो रहा है जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सूची में नंबर वन की जगह नहीं बनाई। वह इस साल दूसरे पायदान पर रहे। वहीं सुशांत सिंह राजपूत की प्रेमिका और अभिनेत्री रिया तीसरे स्थान पर हैं, हालांकि चौथे स्थान पर राहुल गांधी फिर अमित शाह, उद्धव ठाकरे, अरविंद केजरीवाल, ममता बनर्जी, अमिताभ बच्चन और कंगना रनौत इस सूची में शामिल रहे।

rhea sushant

आपको बता दें कि याहू की तरफ से जारी सूची की मानें तो सुशांत ‘मोस्ट सर्च मेल सेलेब्रिटी’ श्रेणी में भी सबसे उच्च पायदान पर हैं। इसके बाद अमिताभ बच्चन, अक्षय कुमार, सलमान खान, इरफान खान और ऋषि कपूर क्रमवार शामिल हैं। वहीं साल 2020 के ‘टॉप न्यूजमेकर्स’ की बात करें तो इसमें एक बार फिर पीएम मोदी का नंबर पहला है। वहीं रिया और सुशांत संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर और राहुल गांधी तीसरे स्थान पर रहे हैं।

वहीं ‘हीरो ऑफ द ईयर’ के लिए अभिनेता सोनू सूद को विशेष स्थान हासिल हुआ है। सोनू सूद ने कोरोना लॉकडाउन के बीच जिस तरह से जरूरत मंदों की मदद की उसी वजह से उन्हें सर्च के मामले में ‘हीरो ऑफ द ईयर’ की श्रेणी में विशिष्ठ स्थान दिया गया है।