newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

MP: कालीचरण की गिरफ्तारी पर मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ सरकार में ठनी, नरोत्तम मिश्रा और भूपेश बघेल के बीच छिड़ी जुबानी जंग

Madhya Pradesh: वहीं अब कालीचरण महाराज की गिरफ्तारी को लेकर छत्तसीगढ़ और मध्य प्रदेश सरकार में आमने-सामने आ गई है। छत्तीसगढ़ पुलिस की कार्रवाई पर मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने सवाल उठाए हैं। नरोत्तम मिश्रा ने छत्तसीगढ़ की बघेल सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि, इस तरह की गिरफ्तारी तो सिर्फ कांग्रेस ही कर सकती है साधु-संतों की।

नई दिल्ली। महात्मा गांधी के बारे में आपत्तिजनक बयान देने वाले संत कालीचरण महाराज को आखिरकार रायपुर पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार कर ही लिया। कालीचरण महाराज को मध्यप्रदेश के खजुराहो से गिरफ्तार किया गया है। बता दें कि कुछ दिन पहले कालीचरण महाराज ने रायपुर में हुई धर्म संसद में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के बारे में आपत्तिजनक बयान दिया था। इतना ही नहीं कालीचरण महाराज (Kalicharan Maharaj) ने उन्हें परिवारवाद का जनक भी बताया डाला था। उनके इस बयान को लेकर काफी बवाल भी मचा हुआ था। इतना ही नहीं विरोध होने के बावजूद कालीचरण ने  कहा था कि वो अपने बयान पर कायम हैं और फांसी भी दी जाए, तो माफी मांगने के लिए तैयार नहीं हैं। वहीं, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल ने कहा था कि कालीचरण महाराज को पुलिस के सामने सरेंडर कर देना चाहिए, वरना उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।

वहीं अब कालीचरण महाराज की गिरफ्तारी को लेकर छत्तसीगढ़ और मध्य प्रदेश सरकार में आमने-सामने आ गई है। छत्तीसगढ़ पुलिस की कार्रवाई पर मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने सवाल उठाए हैं। नरोत्तम मिश्रा ने छत्तसीगढ़ की बघेल सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि, साधु-संतों की इस तरह की गिरफ्तारी तो सिर्फ कांग्रेस ही कर सकती है। जिसके बाद नरोत्तम मिश्रा और भूपेश बघेल के बीच जुबानी जंग छिड़ गई है।

कुछ ही देर बाद छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नरोत्तम मिश्रा पर पलटवार करते हुए कहा कि, भाजपा नेता ये बताएं कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी को गाली देने वाले व्यक्ति की गिरफ्तारी पर वे खुश हैं या दुखी?

इससे पहले भूपेश बघेल ने ट्वीट कर लिखा कि, ”न्याय में इतना विलम्ब नहीं होना चाहिए कि वो अन्याय लगने लगे।”