Madhya Pradesh: पहले गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा बोले मैं नहीं पहनूंगा मास्क, फिर बोले खुद के बयान से मुझे पीड़ा हुई

Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) ने बुधवार को मास्क न पहनने को लेकर एक बयान दिया था, जिसके बाद उनकी जमकर आलोचना हुई थी। अब उन्होंने अपने इस बयान पर यू-टर्न ले लिया है।

Avatar Written by: September 24, 2020 1:17 pm
Narottam Mishra

नई दिल्ली। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) ने बुधवार को मास्क न पहनने को लेकर एक बयान दिया था, जिसके बाद उनकी जमकर आलोचना हुई थी। अब उन्होंने अपने इस बयान पर यू-टर्न ले लिया है। उन्होंने अपने इस बयान को कानून की अवहेलना करने वाला बताते हुए माफी मांगी है। नरोत्तम मिश्रा ने गुरुवार को एक ट्वीट कर कहा, ‘मास्क पहनने के बारे में मेरे बयान से कानून की अवहेलना महसूस हुई है। यह माननीय प्रधानमंत्री जी की भावना के अनुरूप नहीं था। मैं अपनी गलती मानते हुए खेद प्रकट करता हूं। मैं स्वयं भी मास्क पहनूंगा। समाज से भी अपील करूंगा कि सभी मास्क पहनें और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करें।’

दरअसल, नरोत्तम मिश्रा कई मौकों पर सार्वजनिक जगहों पर मास्क पहने नजर नहीं आए थे। बुधवार को मीडिया से घिरे होने के दौरान उनसे पूछा गया था कि आप कभी सार्वजनिक कार्यक्रमों में तक मास्क पहने हुए नजर नहीं आते? इस पर उन्होंने कहा था कि ‘मैं कभी भी मास्क नहीं पहनता, इसमें कोई बड़ी बात नहीं है।’ उनके इस बयान पर काफी हो-हल्ला मचा, जिसके बाद उन्होंने माफी मांगी है।

narottam mishra

इसके पहले मंगलवार को मध्यप्रदेश विधानसभा का एक दिन का सत्र आयोजित किया गया था। इस दौरान विधानसभा में भी नरोत्तम मिश्रा बिना मास्क के नजर आए थे, जबकि विधानसभा में सभी विधायकों का मास्क पहनकर आना अनिवार्य था।