RUC: राष्ट्रीय उलेमा कौंसिल ने लोगों से कहा अपने क्षेत्र के विधायकों को कॉल कर पूछें-“बुलडोजर रोकने में उनका क्या योगदान रहा”

RUC: उन्होंने इस लिस्ट को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लोगों से कहा कि वो अपने क्षेत्र के इन विधायकों से सवाल करें कि बुलडोजर की कार्यवाई को रोकने के लिए उन्होंने कितने प्रयास किए और इसमें उनका कितना योगदान रहा?

Avatar Written by: April 22, 2022 12:21 pm

नई दिल्ली। कुछ दिन पहले ही दिल्ली के जहांगीरपुरी में हनुमान जयंती के मौके पर हिंसा हुई थी। हनुमान जयंती के अवसर पर निकलने वाली शोभा यात्रा पर दूसरे धर्म से पत्थरबाजी हुई थी, जिसमें कई लोग घायल हो गए थे। इसके बाद हिंसा के आरोपियों के घर और दुकानों पर उन्हें अवैध बताते हुए बुलडोजर चलाकर कार्यवाई करनी शुरू कर दी। बुधवार को हुई इस कार्यवाई में तीन बुलडोजरों की मदद से यहां अवैध निर्माण को हटाने का काम शुरू किया था। हालांकि, अब सुप्रीम कोर्ट ने इस तोड़-फोड़ पर स्टे ऑर्डर लगा दिया है। और एमसीडी की कार्रवाई को बंद करने के लिए कहा है। इस मामले में मुस्लिम संगठन राष्ट्रीय उलेमा कौंसिल ने आम आदमी पार्टी के मुस्लिम विधायकों पर तंज कसते हुए उनकी एक सूची जारी की है। उन्होंने इस लिस्ट को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लोगों से कहा कि वो अपने क्षेत्र के इन विधायकों से सवाल करें कि बुलडोजर की कार्यवाई को रोकने के लिए उन्होंने कितने प्रयास किए और इसमें उनका कितना योगदान रहा?

इस लिस्ट में शोएब इक़बाल (मटियामहल), ईमरान हुसैन (बालिमारान), अब्दुल रहमान (सीलमपुर), हाजी युनुस (मुस्तफाबाद) अमानतुल्लाह खान (ओखला) शामिल हैं। बता दें, राष्ट्रीय उलेमा कौंसिल की स्थापना आमिर राशिद ने की थी। इस पार्टी का उद्देश्य जन कल्याण था लेकिन फिर धीरे-धीरे ये एक पॉलिटिकल पार्टी बन गई। राष्ट्रीय उलेमा कौंसिल के ट्वीट के बाद लोगों ने तरह-तरह के रिएक्शन देने शुरू कर दिए। लोगों ने विधायकों पर कटाक्ष करते हुए कहा कि ये विधायक सिर्फ विधायकी करने के लिए बने हैं, काम करने के लिए नहीं।

लोगों को सोशल मीडिया पर रिएक्शन

Latest