newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Video: ‘ये तीन लोग बैठे हैं…’ नटवर सिंह का गांधी फैमिली पर जोरदार प्रहार, अमरिंदर को लेकर कही ये बात

Punjab Congress Crisis: यही नहीं नटवर सिंह ने कांग्रेस आलाकमान पर हमला करते हुए कहा कि कांग्रेस ने अमरिंदर सिंह की जगह उस नवजोत सिंह सिद्धू को जिम्मेदारी दे दी, जो कभी भी कुछ भी फैसला ले सकते हैं।

नई दिल्ली। पंजाब कांग्रेस में जारी सियासी घमासान लगातार बढ़ता ही जा रहा है। पंजाब में मचा बवाल के बीच कांग्रेस नेतृत्व पर पार्टी के ही दिग्गज नेताओं का हमला भी जारी है। कपिल सिब्बल के बाद अब कांग्रेस के पूर्व नेता और पूर्व विदेश मंत्री नटवर सिंह ने गांधी परिवार पर जोरदार प्रहार किया है। पूर्व विदेश मंत्री ने कहा कि कांग्रेस में फिलहाल कुछ भी सही नहीं है। ऐसा तो कभी हुआ ही नहीं है। नटवर सिंह ने कहा कि अब न तो कभी वर्किंग कमिटी की मीटिंग होती है और न कभी राष्ट्रीय कार्यकारिणी मीटिंग होती है। तीन लोग बैठे हुए है। उनमें से एक है जिनके पास पद नहीं हैं राहुल गांधी साहब। नटवर सिंह ने आगे कहा कि राहुल गांधी ने अमरिंदर सिंह को हटाने का फैसला लिया है, जिनका 52 साल का लंबा अनुभव रहा है।

यही नहीं नटवर सिंह ने कांग्रेस आलाकमान पर हमला करते हुए कहा कि कांग्रेस ने अमरिंदर सिंह की जगह उस नवजोत सिंह सिद्धू को जिम्मेदारी दे दी, जो कभी भी कुछ भी फैसला ले सकते हैं।

इससे पहले पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह (Capt Amarinder Singh) ने बड़ा फैसला किया है। कैप्टन अमरिंदर सिंह ने स्पष्ट कर दिया है कि वह अब कांग्रेस पार्टी में नहीं रहेंगे। उन्होंने ये बयान एक टीवी न्यूज चैनल से बात करते हुए दिया है। पंजाब में जारी सियासी बवाल के बीच अमरिंदर सिंह का ये अब तक का सबसे चौंकाने वाला बयान है। इसी बीच अब उन्होंने ट्विटर बायो से भी अपनी कांग्रेस से जुड़ी पहचान को भी हटा लिया है।

Capt Amarinder Singh

वहीं अमरिंदर सिंह का कहना है कि मैंने अपनी स्थिति साफ कर दी है कि वह इस तरह का अपमान नहीं सह सकेंगे, जिस तरह से मेरे साथ बर्ताव किया गया है वह ठीक नहीं है। हालांकि, कैप्टन ने ये भी कहा कि वह अभी भारतीय जनता पार्टी ज्वाइन नहीं करेंगे।