Hanuman Chalisa row: नवनीत राणा ने पति संग दिल्ली के कनॉट प्लेस में किया हनुमान चालीसा का पाठ, कहा- राणा दंपति को…

Navneet Rana: महाराष्ट्र से शुरू हुई हनुमान चालीसा पाठ को लेकर सियासत अब राजधानी दिल्ली तक पहुंच गई है। हनुमान चालीसा पर राजनीति भी जोरों पर देखने को मिल रही है। इसी बीच शनिवार को नवनीत राणा ने अपने पति रवि राणा के संग राजधानी दिल्ली के कनॉट प्लेस में स्थिति हनुमान मंदिर (Hanuman Temple) में हनुमान चालीसा का पाठ किया है। इसके साथ ही उन्होंने आरती भी की। 

Avatar Written by: May 14, 2022 12:45 pm
Navneet Rana

नई दिल्ली। महाराष्ट्र् की सियासत में इन दिनों लाउडस्पीकर बनाम हनुमान चालीसा देखने को मिल रहा है। इन मसले को लेकर शिवसेना- भाजपा और मनसे के बीच जमकर नोकझोंक देखने को मिल रही है। महाराष्ट्र की उद्धव सरकार विपक्षियों के निशाने पर है। हर जगह इस मामले को लेकर जमकर वाद-विवाद देखने को भी मिल रहा है। बीते कई दिनों से महाराष्ट्र के अमरावती से निर्दलीय सांसद नवनीत राणा (Amravati MP Navneet Rana) और उनके रवि राणा सुर्खियों में बने हुए है। महाराष्ट्र से शुरू हुई हनुमान चालीसा पाठ को लेकर सियासत अब राजधानी दिल्ली तक पहुंच गई है। हनुमान चालीसा पर राजनीति भी जोरों पर देखने को मिल रही है। इसी बीच शनिवार को नवनीत राणा ने अपने पति रवि राणा के संग राजधानी दिल्ली के कनॉट प्लेस में स्थिति हनुमान मंदिर (Hanuman Temple) में हनुमान चालीसा का पाठ किया है। इसके साथ ही उन्होंने आरती भी की।

Navneet Rana CP

इससे पहले मीडिया से बात करते हुए नवनीत राणा ने कहा कि, ”राणा दंपत्ति किसी के रिमोट कंट्रोल से नहीं चलाता, भाजपा के भी नहीं। आज हम महाराष्ट्र की जनता को महाअघाडी सरकार से मुक्ति दिलाने के लिए हनुमान चालीसा का पाठ करने जा रहे हैं। इस दौरान नवनीत ने ये भी बताया कि उन्होंने जेल में प्रतिदिन 101 बार हनुमान चालीसा का जाप किया था।”

बता दें कि नवनीत राणा अपने पति रवि राणा के साथ यहां डटी हुई हैं और महाराष्ट्र की उद्धव सरकार के खिलाफ हल्ला बोल रही हैं। ज्ञात हो कि इससे पहले राणा दंपति को देशद्रोह के तहत गिरफ्तार किया गया था। राणा दंपति ने ऐलान किया था कि वो महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के आवास  के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे, जिसके बाद नवनीत राणा और उनके पति गिरफ्तार किया गया था।