newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

NCB Raid : कोच्चि तट के पास पाकिस्तानी नाव से 200 Kg हेरोइन बरामद, मौके से गिरफ्तार हुए छह लोग

कोच्चि : NCB की इस कार्रवाई के बाद डीडीजी एसके सिंह के अनुसार, गिरफ्तार होने वाले लोगों में एक की पहचान सोहेल गफ्फार नाम के शख्स के रूप में की गई है। उनके मुताबिक वह 2016 से 2018 के बीच एक पायलट के तौर पर कार्य करता था। एनसीबी की शुरुआती जांच में सामने आया है कि दोनों बरामदगी में एकरूपता मिली है।

कोच्चि : दक्षिण भारत के कोच्चि तट के करीब शुक्रवार को एक पाकिस्तानी नाव में 200 किलोग्राम हेरोइन बरामद की गई है। यह इंडियन नेवी और एनसीबी की संयुक्त कार्रवाई में जब्त की गई है. इसकी कीमत करोड़ों रुपये आंकी गई है. इस दौरान छह विदेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया गया है। एनसीबी यानि नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के अफसरों के मुताबिक मौके से पकड़ी गई पाकिस्तानी नाव से जब्त 200 किलोग्राम हेरोइन की कीमत 2000 करोड़ रुपये के करीब के आस पास आंकी गई है।

श्रोतों की मानें तो गिरफ्तार लोग पाकिस्तानी हो सकते हैं। इसकी जल्द पुष्टि होगी। पुलिस के अनुसार यह कार्रवाई भारतीय नौसेना और एनसीबी का संयुक्त अभियान था।

सिर्फ कोच्चि में ही नहीं बल्कि इस बीच एनसीबी की कार्रवाई गुजरात के जामनगर के साथ मुंबई में कई जगहों पर हुई है। एनसीबी ने प्रेसवार्ता कर इस बारे में जानकारी दी है। एनसीबी ने कहा कि करीब 120 करोड़ रुपये की 60 किलोग्राम मेफड्रोन के साथ एमडी को मौके से बरामद किया गया है। इसके साथ ही यहां पर एक बड़े गैंग का भी पर्दाफाश किया गया है। एनसीबी की इस छापेमारी के दौरान पाकिस्तानी गैग के सरगनाओं के साथ छह गिरफ्तार हुए हैं।

NCB की इस कार्रवाई के बाद डीडीजी एसके सिंह के अनुसार, गिरफ्तार होने वाले लोगों में एक की पहचान सोहेल गफ्फार नाम के शख्स के रूप में की गई है। उनके मुताबिक वह 2016 से 2018 के बीच एक पायलट के तौर पर कार्य करता था। एनसीबी की शुरुआती जांच में सामने आया है कि दोनों बरामदगी में एकरूपता मिली है। इस कार्रवाई में बरामद हुई कुल एमडी ड्रग की कीमत करीब 120 करोड़ के आस पास आंकी गई है। दरअसल इस छापेमारी से पहल टीम को एक लीड मिली थी। इस आधार पर गोदाम पर की गई छापेमारी में 50 किलोग्राम एमडी ड्रग्स बरामद की गई. यहां पर सरगना समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। टीम आगे की पूछताछ में लगी हुई है।