newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Weather Update in Delhi: दिल्ली में ठंड का कहर, 3 डिग्री पहुंचा पारा, ऑरेंज अलर्ट जारी

Weather Update in Delhi: दिल्ली (Delhi) में ठंड (Cold) का कहर जारी है। लगातार ठंड बढ़ती जा रही है। जिसके चलते शीतलहर (Cold Wave) चल रही है। मौसम विभाग (IMD) का कहना है कि दिल्ली में पारा लगातार गिरता जा रहा है। मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली इस वक्त शीतलहर की चपेट में है।

नई दिल्ली। दिल्ली (Delhi) में ठंड (Cold) का कहर जारी है। लगातार ठंड बढ़ती जा रही है। जिसके चलते शीतलहर (Cold Wave) चल रही है। मौसम विभाग (IMD) का कहना है कि दिल्ली में पारा लगातार गिरता जा रहा है। मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली इस वक्त शीतलहर की चपेट में है। इतना ही नहीं, उनका कहना है कि महीने के अंत तक दिल्ली का पारा 2 डिग्री के नीचे भी गिर सकता है।

weather cold

बता दें कि पहाड़ों पर भारी बर्फबारी हो रही है। हर ओर बर्फ की मोटी चादर नजर आ रही है। जिसका असर मैदानी इलाकों पर नजर आ रहा है। बफीर्ली हवाओं से दिल्ली-एनसीआर में पारा लुढ़क कर 3 डिग्री पहुंच गया है।

दिल्ली में शुक्रवार की सुबह का तापमान 3 डिग्री के आसपास दर्ज किया गया। लगातार गिर रहे तापमान और शीत लहर के कारण आने वाले दिनों के लिए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

weather update

पंजाब के लुधियाना में आज सुबह घना कोहरा छाए होने की वजह से दृश्यता काफी कम हो गई है।