newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Sharad Pawar: NCP चीफ शरद पवार की बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में करवाना पड़ा भर्ती, जानें अब कैसी है हालत

Sharad Pawar: सियासी पंडितों की मानें तो आगामी लोकसभा सहित विभिन्न राज्यों के नियत विधानसभा चुनावों को ध्यान में रखते हुए कांग्रेस के लिए भारत जोड़ो यात्रा काफी मुफिद हो सकती है। ध्यान रहे कि शरद पवार ने भी बीते दिनों राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने का ऐलान कर दिया था, लेकिन इस बीच अब जब उनकी तबीयत खराब हो गई है।

नई दिल्ली। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार को लेकर खबर है कि उनकी तबीयत बिगड़ गई। जिसके बाद उन्हें फौरन उपचार हेतु मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। एनसीपी सूत्रों के मुताबिक, आगामी बुधवार को उन्हें अस्पताल से छुट्टी दी जाएगी। हालांकि, चिकित्सकों की मानें तो उन्हें आराम की सलाह दी गई है, लेकिन एनसीपी सूत्रों के मुताबिक आने वाले दिनों में उनका काफी बिजी शेड्यूल होने वाला है। जहां एक तरफ उन्हें एनसीपी के पार्टी शिवीर में हिस्सा लेना है, तो वहीं दूसरी तरफ आगामी 8 और 9  नवंबर को कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में भी शामिल होना है। बता दें कि राहुल गांधी केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलने के ध्येय से पिछले कई दिनों से भारत जोड़ो यात्रा में व्यस्त हैं और मुख्तलिफ मसलों  का जिक्र कर केंद्र  की मोदी सरकार पर हमला बोल रहे हैं।

ncp chief sharad pawar admitted to breach candy hospital in mumbai avd |  एनसीपी प्रमुख शरद पवार की तबीयत बिगड़ी, मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में  भर्ती

सियासी पंडितों की मानें तो आगामी लोकसभा सहित विभिन्न राज्यों के नियत विधानसभा चुनावों को ध्यान में रखते हुए कांग्रेस के लिए भारत जोड़ो यात्रा काफी मुफिद हो सकती है। ध्यान रहे कि शरद पवार ने भी बीते दिनों राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने का ऐलान कर दिया था, लेकिन इस बीच अब जब उनकी तबीयत खराब हो गई है, तो इस बात पर संशय के बादल मंडराने लगे हैं कि क्या वो अब सच में राहुल की यात्रा में शामिल होंगे, लेकिन एनसीपी ने स्पष्ट कर दिया है कि शरद पवार भारत जोड़ो यात्रा में किसी भी कीमत में शामिल होंगे।

NCP chief Sharad Pawar admitted to Mumbai hospital after his health  deteriorates - India Today

बता दें कि इससे पहले भी शरद पवार की तबीयत बिगड़ चुकी है। इससे पहले उन्हें 11 अप्रैल को अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, जिसके बाद उन्हें प्राथमिक उपचार मुहैया कराने के बाद घर भेज दिया गया था। बाद में उनकी तबीयत भी दुरूस्त हो गई, लेकिन अब उनकी हालत एक बार फिर से नसाज बन चुकी है। ऐसी स्थिति में पार्टी के सभी नेता उनसे बस यही दुआ कर रहे हैं कि उनकी हालत में सुधार आए।