Coronavirus: देश में पिछले 24 घंटों में करीब 50 हजार नए मामले आए सामने, कुल संख्या 80 लाख के पार

Coronavirus: भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोनावायरस (Coronavirus) के 49,881 नए मामले (New Cases of Corona) सामने आए, जिसके बाद कुल मामलों की संख्या 80 लाख के ऊपर पहुंच गई।

Avatar Written by: October 29, 2020 11:05 am
corona india

नई दिल्ली। भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोनावायरस (Coronavirus) के 49,881 नए मामले (New Cases of Corona) सामने आए, जिसके बाद कुल मामलों की संख्या 80 लाख के ऊपर पहुंच गई। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय (Union Ministry of Health and Family Welfare) ने गुरुवार को बताया कि भारत में कोविड-19 के कुल मामले अब 80,40,203 हो गए हैं।

india corona

कुल मामलों में से 6,03,687 फिलहाल सक्रिय हैं और 73,15,989 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। पिछले 24 घंटों में भारत में कोरोनावायरस से 517 मौतें हुई जिसके बाद कुल मौतों की संख्या 1,20,527 हो गई। 26 अक्टूबर को पिछले कुछ महीनों में सबसे कम 480 मौतें दर्ज की गई थी।

CORONAVIRUS

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के डेटा के मुताबिक, देश में रिकवरी रेट 90.99 प्रतिशत है, जबकि मृत्यु दर 1.50 फीसदी है। महाराष्ट्र में कोरोनावायरस के सबसे ज्यादा 16,60,766 मामले दर्ज हुए हैं, और यहां 43,554 मौतें हुई हैं। इसके बाद आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश और दिल्ली का स्थान है।

corona india

इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च के मुताबिक, भारत में एक दिन में 10,75,760 सैंपल की जांच की गई, जिसके बाद जांच की कुल संख्या बढ़ कर 10,65,63,440 हो गई है।

Latest