newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

NEET UG Exams: आज है NEET UG का एक्जाम, ये हैं परीक्षा के बारे में सभी अहम जानकारियां

देश के मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस, बीडीएस, बीएचएमएस, बीवाईएमएस, बीयूएमएस, बीवीएससी और बीएससी नर्सिंग की करीब 1.40 लाख सीट के लिए ये इम्तिहान कराए जा रहे हैं। एनटीए के मुताबिक इन सीटों के लिए करीब 18 लाख छात्र परीक्षा में बैठने वाले हैं।

नई दिल्ली। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी NTA आज नीट यूजी की परीक्षा कराने जा रही है। इसके लिए देश-विदेश में 500 सेंटर बनाए गए हैं। देश के मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस, बीडीएस, बीएचएमएस, बीवाईएमएस, बीयूएमएस, बीवीएससी और बीएससी नर्सिंग की करीब 1.40 लाख सीट के लिए ये इम्तिहान कराए जा रहे हैं। एनटीए के मुताबिक इन सीटों के लिए करीब 18 लाख छात्र परीक्षा में बैठने वाले हैं। आज इसके लिए 11 बजे से 1.30 बजे तक एंट्री होगी। परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक चलेगी। यानी आपको वक्त पर अपने एक्जामिनेशन सेंटर पहुंचना होगा। तो यहां हम आपको बताते हैं नीट यूजी परीक्षा की हर जानकारी। परीक्षा देने जाने से पहले इन बिंदुओं को गौर से देख जरूर लें।

-आपको किसी तरह की दिक्कत हो तो आप हेल्पलाइन नंबर 01169227700 और 011-40759000 के अलावा [email protected] पर संपर्क कर सकते हैं।

-परीक्षा पूरी तरह पेन-पेपर मोड में होगी। यानी ऑनलाइन कुछ भी नहीं होगा।

-इम्तिहान के बाद मेन ओएमआर शीट और ओमएमआर शीट की कॉपी दोनों ही जमा करनी होगी।

-अपना एडमिट कार्ड और पोस्टकार्ड साइज का फोटो भी हॉल से निकलने से पहले देना होगा।

-नीट की परीक्षा आप हिंदी, अंग्रेजी, उर्दू, तेलुगू, पंजाबी, तमिल, ओडिया, मलयालम, मराठी, गुजराती, कन्नड़, असमिया और बांग्ला भाषा में भी दे सकते हैं।

-इस परीक्षा के पेपर में ‘A’ और ‘B’ दो खंड होंगे। इनमें नेगेटिव मार्किंग की जाएगी।

-परीक्षा हॉल में कैलकुलेटर, मोबाइल फोन, घड़ी, ब्लूटूथ डिवाइस, किस तरह की ज्वेलरी या पेंडेंट, हाथ में कड़ा, सनग्लास नहीं ले जा सकते।

-छोटी एड़ी वाली सैंडल और खुली चप्पल पहनकर नीट यूजी की परीक्षा दे सकते हैं।

-मौसम के मुताबिक कपड़े पहन सकते हैं। धर्म और परंपरा के मुताबिक भी कपड़े पहने जा सकते हैं, लेकिन ऐसे छात्रों की जांच ज्यादा सख्ती से की जाएगी।