एक हजार रुपए लेकर मु़ंडवाया था सिर, नेपाली युवक की कहानी में दिलचस्प मोड़

पुलिस की प्रारंभिक पूछताछ में उसने बेहद ही चौंकाने वाली जानकारी दी। धर्मेंद्र सिंह ने पूछताछ में बताया कि वह भेलूपुर क्षेत्र में बनारसी साड़ी की एक दुकान में काम करता था। लॉकडाउन के बाद चार महीने से खाली बैठा था।

Avatar Written by: July 18, 2020 5:50 pm

नई दिल्ली। बनारस में एक नेपाली युवक के सिर मुंडवाने की घटना में नया मोड़ आ गया है। पुलिस की पूछताछ में इस युवक एकदम अलग ही कहानी बयां की है। घटना के बाद से यह व्यक्ति लापता हो गया था। शनिवार की दोपहर को पुलिस ने उसे तलाश ही लिया। इस नेपाली युवक की शिनाख्त भेलूपुर पानी टंकी के पास रहने वाले धर्मेंद्र सिंह के तौर पर हुई है।

पुलिस की प्रारंभिक पूछताछ में उसने बेहद ही चौंकाने वाली जानकारी दी। धर्मेंद्र सिंह ने पूछताछ में बताया कि वह भेलूपुर क्षेत्र में बनारसी साड़ी की एक दुकान में काम करता था। लॉकडाउन के बाद चार महीने से खाली बैठा था। उसके पास पैसा नहीं है। इस बीच कुछ स्थानीय नेताओं से उसने संपर्क किया। उसने यह भी बताया कि वह मानसिक रोगी है। उसके पास दवा के पैसे भी नही हैं।

Nepal

इन स्थानीय नेताओं ने उससे कहा कि गंगा घाट पर दो घंटे के लिए चलना है। एक कार्यक्रम है, जिसमें सिर मुंडवाना होगा और फिर जय श्रीराम लिखवाना होगा। इसके बदले में एक हजार रुपये मिलेंगे। यह सुनकर वह खुशी खुशी तैयार हो गया। उसे लगा कि दो घंटे में यदि 1000 रुपये मिल जाएंगे तो इन मुश्किल दिनों में इससे अच्छी बात और क्या होगी। उसके मुताबिक उसने सोचा कि सिर के बाल तो फिर से उग ही आएंगे।  पुलिस इस युवक से पूछताछ में लगी हुई है।