newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

लखनऊ में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने किया न्यू कमाण्ड हाॅस्पिटल का भूमि पूजन, CM योगी ने दी बधाई

New Command Hospital: रक्षा मंत्री(Defence Minister) ने कहा कि भारत सरकार ने हर आदमी के स्वास्थ्य को ध्यान में रखकर कार्य किया है। नेशनल मेडिकल काउंसिल के गठन, आयुष्मान भारत योजना आदि की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि आयुष्मान भारत योजना(Ayushman Bharat Yojana) के माध्यम से गरीबों को बेहतर चिकित्सा सुविधा मिल रही है।

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सेना के सभी सेवारत और पूर्व अधिकारियों, जवानों और उनके परिजनों को बधाई देते हुए कहा कि आज का दिन दोहरी खुशी का अवसर है। आज वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव के लिए देश में वैक्सीनेशन का कार्य प्रारम्भ हुआ है। साथ ही, आज ही प्रदेश की राजधानी स्थित मध्य कमान में न्यू कमाण्ड हाॅस्पिटल का भूमि पूजन भी किया गया है। मुख्यमंत्री योगी ने आज न्यू कमाण्ड हाॅस्पिटल के भूमि पूजन के अवसर पर अपने विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर मुख्यमंत्री जी एवं थल सेनाध्यक्ष जनरल एमएम नरवणे की उपस्थिति में रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह जी ने न्यू कमाण्ड हाॅस्पिटल का भूमि पूजन किया। मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि राज्य की राजधानी में कमाण्ड अस्पताल की मौजूदगी अत्यन्त महत्वपूर्ण है। सैन्य एवं सिविल प्रशासन मिलकर न्यू कमाण्ड हाॅस्पिटल के निर्माण का कार्य आगे बढ़ायेंगे। सिविल प्रशासन द्वारा इस कार्य में पूरा सहयोग किया जाएगा।

Yogi Rajnath army

सीएम योगी ने कहा कि भारतीय सेना दुनिया में अपने शौर्य और पराक्रम के लिए जानी जाती है। भारत सरकार सेना के अधिकारियों और जवानों को उनके सेवाकाल एवं सेवाकाल के उपरान्त आरोग्य प्रदान करने के लिए आवश्यक सभी सुविधाएं उपलब्ध करा रही है। स्वास्थ्य सेवाएं अत्यन्त महत्वपूर्ण हैं। विगत 10 माह में कोरोना का बेहतर प्रबन्धन, सुदृढ़ चिकित्सा सुविधाओं से ही सम्भव हुआ। कोरोना काल में कमाण्ड हाॅस्पिटल के सहयोग की चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री जी ने कहा कि इस अस्पताल द्वारा एसजीपीजीआई, केजीएमयू तथा आरएमएल संस्थान के साथ एमओयू किया गया। प्रदेश के अन्य जनपदों में स्थित बेस अस्पतालों ने स्थानीय अस्पतालों के साथ मिलकर बढ़िया व्यवस्था की। उन्होंने कहा कि सेना का अनुशासन और व्यवस्था सिविल प्रशासन को बेहतर कार्य करने के लिए प्रेरित करता है। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के नेतृत्व में राज्य विकास यात्रा के पथ पर तेजी से अग्रसर है। न्यू कमाण्ड हाॅस्पिटल का शिलान्यास इस यात्रा की एक कड़ी है। नये कमाण्ड हाॅस्पिटल की आधारशिला के साथ नये वर्ष की शुरुआत का यह संदेश है कि यह साल समाधान का वर्ष होगा। उन्होंने कहा कि लम्बे समय से इस अस्पताल की आवश्यकता महसूस की जा रही थी। यह अस्पताल अब शीघ्र ही पूरा हो जाएगा।

Yogi Adityanth rajnath

रक्षा मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में देश ने प्रभावी ढंग से कोविड-19 की चुनौती का सामना किया है। बहुत कम अवधि में देश में एक हजार से अधिक टेस्टिंग लैब तैयार किये गये। वर्तमान में देश में मास्क, पीपीई किट, वेन्टिलेटर आदि को न केवल पर्याप्त संख्या में तैयार किया जा रहा है, बल्कि उनका निर्यात भी किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कोरोना के खतरे का सामना करते हुए डाॅक्टरों, पैरामेडिकल स्टाफ तथा स्वास्थ्य कर्मियों ने फ्रण्टलाइन सोल्जर्स की तरह काम किया है।

Yogi Adityanth

रक्षा मंत्री ने कहा कि भारत सरकार ने हर आदमी के स्वास्थ्य को ध्यान में रखकर कार्य किया है। नेशनल मेडिकल काउंसिल के गठन, आयुष्मान भारत योजना आदि की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि आयुष्मान भारत योजना के माध्यम से गरीबों को बेहतर चिकित्सा सुविधा मिल रही है। स्वास्थ्य के प्रति होलिस्टिक अप्रोच के साथ प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों को हेल्थ एवं वेलनेस सेन्टर के रूप में स्थापित किया गया। मुख्यमंत्री योगी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश में इस क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य हुआ है। रक्षा मंत्री ने कहा कि भारत सरकार हर जनपद में एक मेडिकल काॅलेज या पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल काॅलेज स्थापित करने के लक्ष्य के साथ कार्य कर रही है। विगत 6 वर्ष में देश में 22 एम्स स्थापित किये गये हैं। विगत 5 वर्षाें में मेडिकल क्षेत्र में सीटों में 30 प्रतिशत वृद्धि हुई है। पोस्ट ग्रेजुएशन की 15 हजार सीटें बढ़ायी गयी हैं।