अयोध्या : 1400 गज में बनेगी नई मस्जिद, निर्माण को लेकर तैयारियां भी शुरू, बाबरी जैसा होगा आकार

अयोध्या में विवादित स्थल पर जितने क्षेत्रफल 1400 गज में मस्जिद थी, उतने ही क्षेत्रफल में उसी आकार में नई जगह पर मस्जिद का निर्माण करवाया जाएगा।

Avatar Written by: August 8, 2020 8:49 am
Babari Mosque

नई दिल्ली। अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को लेकर कार्य शुरू हो चुका है। 5 अगस्त को पीएम मोदी ने भूमि पूजन करके राम मंदिर की आधारशिला रखी। इसके बाद अब अयोध्या के धन्नीपुर गांव में अदालत के फैसले के बाद मस्जिद के लिए दी गई पांच एकड़ जमीन पर मस्जिद निर्माण के लिए जन सहयोग से धन जुटाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है।

pm in ayodhya

इस बाबत बोर्ड की ओर से गठित ट्रस्ट इंडो इस्लामिक कल्चरल फाउण्डेशन को आयकर की धारा-80 जी व अन्य धाराओं में छूट व अन्य कार्यों के लिए जरूरी पैन (परमानेंट एकाउंट नम्बर) आवंटित हो गया है। अगले सप्ताह पैन के आधार पर ट्रस्ट का बैंक खाता खोला जाएगा। इसके बाद जिन लोगों ने मस्जिद, अस्पताल व इण्डो-इस्लामिक रिसर्च सेण्टल आदि के लिए सहयोग करने का वादा किया है, उनसे आर्थिक सहयोग के लिए कहा जाएगा।

Sunni Waqf Board

एक सवाल के जवाब में अतहर हुसैन ने कहा कि अयोध्या में विवादित स्थल पर जितने क्षेत्रफल 1400 गज में मस्जिद थी, उतने ही क्षेत्रफल में उसी आकार में नई जगह पर मस्जिद का निर्माण करवाया जाएगा। इसके अलावा बाकी बचे स्थान पर एक बड़ा अस्पताल बनवाया जाएगा।

Babari Mosque

ट्रस्ट के सचिव और प्रवक्ता अतहर हुसैन ने बताया कि ट्रस्ट का कार्यालय लखनऊ के हुसैनगंज इलाके में बर्लिंगटन चौराहा स्थित बर्लिंगटन स्क्वायर बिल्डिंग के चौथे तल पर 400 वर्गफुट का कार्यालय भवन ले लिया गया है। इस कार्यालय भवन में ट्रस्ट के नव मनोनीत 9 सदस्यों की सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखते हुए आमने-सामने बैठक होगी। बैठक में आगे की कार्ययोजना तय की जाएगी। वैसे यह ट्रस्ट कुल 15 सदस्यों का है, मगर अभी चेयरमैन को मिलाकर कुल 9 सदस्य ही मनोनीत हैं।