newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Kanpur Riot: कानपुर दंगों से जुड़ा अहम सबूत आया सामने, PHOTO में बोतल में पेट्रोल खरीदते दिख रहे संदिग्ध

पुलिस के मुताबिक जिस तरह से ठेलों में पत्थर और पंप से एक रात पहले पेट्रोल खरीदा गया, उससे लगता है कि दंगे करने की साजिश पहले ही रची जा चुकी थी। इसके लिए जिम्मेदार नेताओं में से एक को पुलिस ने गिरफ्तार भी किया है। पुलिस के हत्थे चढ़े नेता का नाम हयात हाशमी है।

कानपुर। कानपुर में बीते शुक्रवार को हुए दंगों के सबूत एक-एक कर सामने आ रहे हैं। पहले वीडियो आया था कि किस तरह दंगाई ठेलों में भरकर पत्थर और ईंट लाए थे। अब एक फोटो भी सामने आया है। इस फोटो में तमाम लोग हाथ में बोतल लिए हुए पेट्रोल पंप पर खड़े दिख रहे हैं। बता दें कि कानपुर दंगों में शामिल आरोपियों ने पेट्रोल बम भी फेंके थे। माना जा रहा है कि इसी पेट्रोल पंप से उन्होंने पेट्रोल लिया था। नतीजे में अब पेट्रोल पंप के लोग भी पुलिस की जांच के दायरे में आ गए हैं।

kanpur riot

नियमों के मुताबिक पेट्रोल और डीजल सिर्फ गाड़ियों की टंकी में ही भरा जा सकता है। किसी बोतल, कैन या अन्य चीज में ये दोनों ज्वलनशील पदार्थ नहीं दिए जा सकते। फिर भी पेट्रोल पंप पर बोतल लिए लोग पहुंचे। पुलिस मान रही है कि स्थानीय पंप वालों ने नियमों का उल्लंघन कर इनको बोतल में पेट्रोल दिया और उसका इस्तेमाल दंगों में किया गया। पुलिस के मुताबिक जिस तरह से ठेलों में पत्थर और पंप से एक रात पहले पेट्रोल खरीदा गया, उससे लगता है कि दंगे करने की साजिश पहले ही रची जा चुकी थी। इसके लिए जिम्मेदार नेताओं में से एक को पुलिस ने गिरफ्तार भी किया है।

kanpur riot 1

पुलिस के हत्थे चढ़े नेता का नाम हयात हाशमी है। उसकी फोटो कांग्रेस के नेता और महाराष्ट्र से राज्यसभा उम्मीदवार इमरान प्रतापगढ़ी के साथ भी है। पुलिस ये भी पता लगा रही है कि दंगों के तार कांग्रेस के और किन स्थानीय नेताओं से जुड़े हुए हैं। हयात के मोबाइल फोन की जांच कराई जा रही है। इस मामले में अब तक 35 आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं। हयात समेत कुछ को कोर्ट ने जेल भेजा है। पुलिस अब इनकी रिमांड लेकर पूछताछ की तैयारी कर रही है।