newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

राकेश अस्थाना बनाम आलोक वर्मा मामले में नया मोड़, हो सकती है सीबीआई डायरेक्टर की पेशी

सीबीआई बनाम सीबीआई मामले में एक नया मोड़ आ गया है। ये मामला सीबीआई के पूर्व निदेशक आलोक वर्मा और पूर्व स्पेशल डायरेक्टर राकेश अस्थाना के बीच लगे आरोपों से जुड़ा हुआ है। इसी के तहत सीबीआई को राकेश अस्थाना के खिलाफ आरोपों की जाँच करके रिपोर्ट दाखिल करनी थी।

नई दिल्ली। सीबीआई बनाम सीबीआई मामले में एक नया मोड़ आ गया है। ये मामला सीबीआई के पूर्व निदेशक आलोक वर्मा और पूर्व स्पेशल डायरेक्टर राकेश अस्थाना के बीच लगे आरोपों से जुड़ा हुआ है। इसी के तहत सीबीआई को राकेश अस्थाना के खिलाफ आरोपों की जाँच करके रिपोर्ट दाखिल करनी थी।


मगर दिल्ली हाईकोर्ट में मामले पर सुनवाई के दौरान सीबीआई ने जांच पूरी करने के लिए और समय की मांग की। इस पर कोर्ट ने सख्त रुख दिखाते हुए कहा कि अगर CBI अगले तीन हफ्तों में राकेश अस्थाना और अन्य के खिलाफ भ्रष्टाचार के मामले की जांच पूरी नहीं कर पाती है तो CBI के निदेशक कोर्ट में हाजिर होना होगा।


कोर्ट ने सीबीआई को 10 फरवरी तक का वक़्त दिया। कोर्ट ने कहा कि अगर सुनवाई की अगली तारीख 10 फरवरी के पहले जांच पूरी हो जाती है तो कोर्ट को किसी अधिकारी की जरूरत नहीं होगी।

राकेश अस्थाना और दो अधिकारियों पर भ्रष्टाचार रोकथाम कानून की संबंधित धाराओं के तहत आपराधिक साजिश, भ्रष्टाचार और आपराधिक कदाचार के आरोपों पर मामला दर्ज किया गया था। ये मामला मीट व्यापारी मोइन कुरैशी से जुड़ा हुआ है।