newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Verbal Spat: मनीष सिसोदिया ने बीजेपी पर लगाया AAP तोड़ने का ऑफर देने का आरोप, बीजेपी बोली- आप जैसे भ्रष्ट नेता की जरूरत नहीं

बीती 18 अगस्त को नई आबकारी नीति के जरिए कथित तौर पर 441 करोड़ का घोटाला करने के आरोप में सीबीआई ने मनीष सिसोदिया और उनके करीबियों के देशभर में 21 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की थी। सिसोदिया के घर पर 14 घंटे तक छापा चला था। इस छापे के बाद से ही सिसोदिया और आम आदमी पार्टी के सारे नेता बीजेपी और पीएम मोदी पर लगातार निशाना साध रहे हैं।

नई दिल्ली। नई आबकारी नीति के कथित घोटाले में घिरे दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार में डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया लगातार पीएम नरेंद्र मोदी और बीजेपी पर हमलावर हैं। इसी कड़ी में अब उन्होंने बीजेपी पर नया आरोप लगाया है। सिसोदिया ने एक ट्वीट में लिखा कि मेरे पास बीजेपी का संदेश आया है ‘आप’ तोड़कर बीजेपी में आ जाओ, सारे सीबीआई ईडी के केस बंद करवा देंगे। मेरा बीजेपी को जवाब है कि मैं महाराणा प्रताप का वंशज हूं। राजपूत हूं। सिर कटा लूंगा, लेकिन भ्रष्टाचारियों-षड्यंत्रकारियों के सामने झुकूंगा नहीं। मेरे खिलाफ सारे केस झूठे हैं। जो करना है कर लो।

मनीष सिसोदिया के इस आरोप पर बीजेपी की तरफ से मनजिंदर सिंह सिरसा ने जवाब दिया है। सिरसा ने कहा है कि बीजेपी का सबसे छोटा कार्यकर्ता होने के बावजूद मैं अभिमान से और पूरे विश्वास से कहता हूं कि शराब की दलाली खाने वाले और झूठे मक्कार सिसोदिया जी जैसे लीडरों की बीजेपी को न जरूरत थी, न है और न ही आगे कभी होगी। सिरसा ने आगे कहा कि आरोप लगाकर भागने वाले ट्वीट अब मजेदार नहीं रहे सिसोदिया जी। आप नीचे ट्वीट में मनजिंदर सिंह सिरसा की ओर से मनीष सिसोदिया को दिए गए जवाब का वीडियो देख सकते हैं।

बता दें कि बीती 18 अगस्त को नई आबकारी नीति के जरिए कथित तौर पर 441 करोड़ का घोटाला करने के आरोप में सीबीआई ने मनीष सिसोदिया और उनके करीबियों के देशभर में 21 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की थी। सिसोदिया के घर पर 14 घंटे तक छापा चला था। इस छापे के बाद से ही सिसोदिया और आम आदमी पार्टी के सारे नेता बीजेपी और पीएम मोदी पर लगातार निशाना साध रहे हैं। आप के नेता कह रहे हैं कि अरविंद केजरीवाल की बढ़ती लोकप्रियता से घबराकर मोदी छापे डलवा रहे हैं। इसके साथ ही आप के नेताओं का ये भी दावा है कि 2024 में पीएम पद के लिए नरेंद्र मोदी को केजरीवाल ही टक्कर दे सकते हैं।