newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

NIA Raid: आंध्र प्रदेश-तेलंगाना में कई जगहों पर NIA की रेड, मिले थे आतंकी गतिविधियों के सुराग

NIA Raid: सूत्रों के अनुसार PFI के जिला संयोजक शादुल्ला नाम के शख्स के आवास की तलाशी ले रही है जो इस मामले का मुख्य आरोपी बताया जा रहा है। इससे पहले पुलिस मामले में मोहम्मद इमरान और मोहम्मद अब्दुल मोबीन को धर दबोचा था।

नई दिल्ली। आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया यानी PFI के ठिकानों पर केंद्रीय जांच एजेंसी NIA की रेड मारी है। खबरों के मुताबिक, एनआईए ये छापेमारी आतंकी गतिविधियों को लेकर कर रही है। निजामाबाद, कुरनूल, नेल्लोर, कडपा, गुंटूर जिले में ये छापेमारी चल रही है। आरोप है कि कराटे ट्रेनिंग की आड़ में PFI साम्प्रदायिक हिंसा भड़काने की साजिश रच रहा था। फिलहाल पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के ठिकानों पर एनआईए की ये रेड जारी है। बता दें कि निजामाबाद में पीएफआई कैंप के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया था। ये एफआईआर अगस्त के महीने में की गई थी। उसी सिलसिले में एनआई की टीम आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के कई जिलों में PFI संगठन से जुडे़ लोगों के ऊपर छापेमारी कर रही है।

nia raids

सूत्रों के अनुसार PFI के जिला संयोजक शादुल्ला नाम के शख्स के आवास की तलाशी ले रही है जो इस मामले का मुख्य आरोपी बताया जा रहा है। इससे पहले पुलिस मामले में मोहम्मद इमरान और मोहम्मद अब्दुल मोबीन को धर दबोचा था। बताया जा रहा है कि एनआईए से मुख्य रूप से तेलंगाना के निजामाबाद के एक कैंप छापेमारी कर रही है। क्योंकि बीते महीने पहले तेलंगाना पुलिस ने निजामाबाद में एक कराटे प्रशिक्षण की आड़ में युवाओं को आतंकी हमले का खुलासा किया था।

जिसमें पता चला था कि करीब 200 से ज्यादा लोगों दंगा कराने के लिए ट्रेनिंग दी जा रही है। कि कैसे दंगा भड़काया जाए और कराटे प्रशिक्षण की आड़ में अपने आप को बचाया जा सके और लोगों पर हमला किया जाए। इस मामले में तेलंगाना पुलिस ने एफआईआर दर्ज की थी।