newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

निर्भया गैंगरेप केस: गृह मंत्रालय ने दोषी मुकेश की दया याचिका राष्ट्रपति को भेजी

निर्भया गैंगरेप केस के दोषी मुकेश की दया याचिका गृह मंत्रालय ने राष्ट्रपति के पास भेज दिया है। सूत्रों का कहना है कि गृह मंत्रालय ने राष्ट्रपति से इस याचिका को खारिज कर मौत की सजा बरकरार रखने की सिफारिश की है। अब राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद याचिका पर निर्णय लेंगे।

नई दिल्ली। निर्भया गैंगरेप केस के दोषी मुकेश की दया याचिका गृह मंत्रालय ने राष्ट्रपति के पास भेज दिया है। सूत्रों का कहना है कि गृह मंत्रालय ने राष्ट्रपति से इस याचिका को खारिज कर मौत की सजा बरकरार रखने की सिफारिश की है। अब राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद याचिका पर निर्णय लेंगे।

president house

दया याचिका राष्ट्रपति भवन पहुंचने के बाद यह राष्ट्रपति के विवेक पर निर्भर करता है कि वह किसे माफी देते हैं और किसे नहीं। लेकिन संविधान की धारा-72 के अनुसार राष्ट्रपति को यह अधिकार है कि वह सजा माफ कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें किसी कारण को बताने की जरूरत नहीं पड़ती है।

mukesh nirbhaya case

आपको बता दें कि गुरुवार को दिल्ली के उपराज्यपाल दोषी मुकेश की दया याचिका खारिज करने की गृह मंत्रालय से सिफारिश की थी। निर्भया मामले में चार दोषियों को मौत की सजा सुनायी गयी है। उन चारों अभियुक्तों में से एक मुकेश सिंह ने कुछ दिन पहले दया याचिका दायर की थी।