Bihar Political Crisis: बिहार में नीतीश ने नाता तोड़ा तो विपक्ष में बैठेगी बीजेपी, इन प्वॉइंंट्स में जानिए ताजा सियासी हाल

बिहार में जेडीयू और बीजेपी के बीच सियासी तनातनी के बीच कई ताजा जानकारियां सामने आई हैं। इन जानकारियों के मुताबिक बीजेपी से दामन छुड़ाने की दिशा में सीएम और जेडीयू के नेता नीतीश कुमार काफी कदम बढ़ा चुके हैं।

Avatar Written by: August 9, 2022 10:25 am
nitish kumar

नई दिल्ली। बिहार में जेडीयू और बीजेपी के बीच सियासी तनातनी के बीच कई ताजा जानकारियां सामने आई हैं। इन जानकारियों के मुताबिक बीजेपी से दामन छुड़ाने की दिशा में सीएम और जेडीयू के नेता नीतीश कुमार काफी कदम बढ़ा चुके हैं। आइए इन प्वॉइंट्स में जानिए राज्य की सियासी गणित का ताजा हाल…

-सूत्रों का कहना है कि बीजेपी बिहार में विपक्ष में बैठने के लिए तैयार है। वो नीतीश कुमार को मनाने की कोई कोशिश नहीं कर रही है।

-सोमवार देर शाम बीजेपी नेताओं ने डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद और बिहार विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा के आवास पर बंद कमरों में बैठक भी की थी।

-नीतीश कुमार सीएम पद से इस्तीफा नहीं देंगे। वो कुछ अलग किस्म का कदम उठा सकते हैं।

Amit Shah and PM Modi

-अपने मंत्रिमंडल से बीजेपी के मंत्रियों को हटाने की नीतीश कुमार तैयारी कर रहे हैं।

-11 अगस्त से पहले ही नीतीश कुमार नए गठबंधन के बारे में फैसला ले सकते हैं।

-जेडीयू नेता उपेंद्र कुशवाहा ने कहा है कि बीजेपी के खिलाफ सबूत के साथ सामने आएंगे।

-वामदल के विधायक अजय कुमार ने कहा है कि बीजेपी ने नीतीश को ही नहीं, पूरे देश को परेशान किया है।

nitish and tejashwi yadav

-सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस के 19 विधायकों ने नीतीश को समर्थन देने के लिए पत्र पर दस्तखत कर दिए हैं।

-आरजेडी सूत्रों के मुताबिक तेजस्वी यादव ने नीतीश से डिप्टी सीएम का पद और गृह विभाग मांगा है।

-आरजेडी की बैठक में विधायकों के मोबाइल फोन ले जाने पर रोक लगाई गई है।